Karonda ki Kheti: इस पेड़ की खेती से हर महीने कमाएं 20 हजार रुपए, किसानों को हो रहा तगड़ा मुनाफा

Aapni News, Farming
करौंदा की फसल किसानों को सिर्फ अच्छा मुनाफा ही नहीं बल्कि फसल को सुरक्षा देने का भी काम करती है. बता दें कि करौंदा को आप किसी भी तरह की फसल या फिर बागवानी के चारों तरफ सरलता से लगा सकते हैं. एक किसान भाई एक एकड़ में करीब 100 पेड़ों को अपने खेत में लगाकर हर महीने 20 हजार रुपए से अधिक की कमाई सरलता से कर सकता है. तो आइए आज के इस लेख में हम करौंदे की खेती व अन्य जरूरी जानकारी को विस्तार से जानते हैं...
करौंदा की खेती करते समय किसान
भाइयों को किसी भी तरह की इसकी देखभाल करने की आवश्यकता नहीं होती है. क्योंकि इसका पौधा झाड़ीदार व कांटे वाला होता है. जिसकी वजह से इसके पौधे के पास व्यक्ति या फिर कोई जंगली जानवर नहीं आता है. वहीं अगर हम इसकी फसल की बात करें तो इसकी फसल किसानों के लिए बेहद लाभदायक होती है. करौंदे के पौधों को आप किसी भी तरह की फसल के चारों तरफ सरलता से उगा सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करोंदे का पौधा बहुत ज्यादा सहिष्णु होता है. साथ ही इसके पौधे में सूखे को सबसे अधिक सहन करने की क्षमता पाई जाती है. इसलिए आपने देखा भी होगा की करौंदा का पौधा बंजर, रेतीली भूमि में सरलता से उग जाता है. इसी के चलते ठंडे इलाकों में करौंदा की खेती नहीं की जा सकती है. इसके पौधों की ऊंचाई लगभग 6 से 7 फीट तक होती है.
Also Read: Government Scheme: किसान को धान की बुवाई करने पर मिलेंगे 4000 रुपये, पानी की भी होगी बचत
करौंदा की खेती के लिए मिट्टी
इसकी खेती से अच्छी उपज पाने के लिए किसान को ऐसे खेत का चुनाव करना है, जहां से उचित पानी की निकासी हो. इसके अलावा बलुई, दोमट और 6 से 8 PH मान वाली मिट्टी करौंदा की खेती के लिए अच्छी मानी जाती है.
सिंचाई व्यवस्था
अच्छी फसल के लिए करौंदा की खेती को पहले साल में सिंचाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि इस दौरान पौधे के विकसित होने के लिए समय-समय पर सिंचाई करना आवश्यक . गर्मियों के मौसम में इसके पौधों को 10 से 15 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करते रहना चाहिए और वहीं सर्दी के सीजन में आपको इसकी सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
करौंदा के फलों की तुड़ाई
जानकारी के मुताबिक, इसके पौधों में बसंत ऋतु के समय फल देना शुरू कर देते हैं और फिर जैसे ही बारिश होना शुरू होती है, तब इसके फल पकना शुरू हो जाते हैं.
ध्यान रहे कि करौंदा के पौधों की रोपाई के करीब 4 साल बाद इसके फलों की तुड़ाई किसान भाइयों को कर लेनी होगी . करौंदे का फल खाने में खट्टा होता है. लेकिन इसके सेवन से पौष्टिकता एवं स्वास्थ्य में वृद्धि मिलती है. ये ही नहीं इसके फल का इस्तेमाल कई तरह के उत्पादों को बनाने के लिए भी किया जाता है.
Also Read: गर्मी के मौसम में कैसे करें अपनी बकरियों की देखभाल, जानें महत्वपूर्ण बातें
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।