जानें पशुओं के रोगों की कैसे कर सकते हैं पहचान और बचाव

  
rfk

Aapni News, Farming

पशुओं का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. इनसे हमें ऊन, शहद, दूध आदि जैसी चीजें मिलती हैं. कई लोग पशुपालन का व्यवसाय करके हर महीने अच्छी खासी कमाई करते हैं. वहीं, पशु भी इंसान की तरह कभी-कभी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. जिनसे उभरने में उन्हें काफी वक्त लग जाता है. ऐसे में पशुपालकों की जेब पूरी तरह से खाली हो जाती हैं. आज हम आपको पशुओं में होने वाले रोग और उनसे बचाव के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइये उसके बारे में जानें...

खुरपका-मुंहपका बीमारी
यह बीमारी पशुओं में वायरस से फेलती है. इस बीमारी में जानवरों का मुंह व खुर पक जाता है. जिनसे उन्हें काफी तकलीफ होती है. यह गाय, भैंस, बकरी सहित सभी पालतू जानवरों में हो जाती है. जिस पशु को यह बीमारी पकड़ लेती है तो उसे एक टीका लगाया जाता है. जिसका नाम 'पॉलीवलेंट' है. यह टीका पशुओं के लिए काफी असरदार साबित होता है. उन्हें जल्द ही इससे राहत मिल जाती है.

Also Read: महिंद्रा और सोनालिका दोनों में से कौन सा है किसान के लिए बेस्ट ट्रैक्टर, देखें पूरी खबर

पोकनी रोग
यह रोग केवल बकरियों में पाया जाता है. यह बीमारी बरसात के तुरंत बाद बकरियों में तेजी से फैलती है. पशुओं के अंदर ये बीमारी वायरस के जरिए उत्पन्न होती है. इसका इलाज डॉक्टर की सलाह से दवा देकर किया जाता है. हालांकि, बकरियों को साफ-सफाई से रखा जाए तो इस बीमारी के फैलने की संभावना कम रहती है.

रानी खेती बीमारी
यह बीमारी मुर्गियों में वायरस के माध्यम से होती है. इसको  दवा व विटामिन देकर ठीक किया जाता है.

थनौला बीमारी
जितने भी थन वाले पशु हैं, जैसे कि गाय, भैस और बकरी. वह कभी-कभी थनौला बीमारी के चपेट में आ जाते है. यह रोग बैक्टीरिया के कारण फैलता है. इसमें दुग्ध ग्रंथ सूज जाती है. जिससे पशुओं को काफी दर्द होता है.

गलाघोटू बीमारी
गाय, भैस और बकरी सहित तमाम पशुओं में यह बीमारी आम है. यह एक तरह का संक्रमण होता है. जिसमें पशुओं को सांस लेने में तकलीफ होती है. ये बीमारी जानवरों के बीच बैक्टीरिया की वजह से होती है.

अफारा रोग
गाय और भैस में यह रोग पाया जाता है. ये बीमारी दूषित खाने की वजह से होती है. इससे बचाव के लिए सही तरीके से खाने का खास ध्यान रखना पड़ता है. इसके आलावा, गाय-भैंस में मिल्क फीवर भी कॉमन है. जो कैल्शियम की कमी के कारण होती है. इस बीमारी में भी पशुओं को काफी तकलीफ होती है. इससे बचाव के लिए उन्हें कैल्शियम की मात्रा भरपूर देनी होती है.

Also Read: थ्रेसर का उचित व्यवहार किसान कैसे करें किसान भाई, जानिए इस खास रिपोर्ट में

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।