गर्मी में करें खेत की जुताई गहराई तक और पाए अनेकों फायदे व अच्छा मुनाफा

  
गर्मी में करें खेत की जुताई गहराई तक और पाए अनेकों फायदे व अच्छा मुनाफा 

Aapni News, Farming

देश के ज्यादातर किसान भाई अपने खेत से एक फसल प्राप्त करने के बाद उसे खाली छोड़ देते हैं और फिर कुछ महीनों के बाद उस खेत पर किसान अन्य दूसरी फसल की खेती कर देते हैं. लेकिन इस दौरान वह अपने खेत की देखभाल करना भूल जाते हैं. इसका असर उन्हें बाद में अपने आने वाली फसल की हानि (Crop Loss) से चुकाना पड़ता है.

अगर आप भी अपने खेत की जमीन के साथ ऐसा ही खिलवाड़ करते हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इससे आने वाली फसल से आप अच्छा उत्पादन प्राप्त नहीं कर पाएंगे और वह उपज भी मानव शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं साबित होगी. इसके बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने खेत को खाली समय में निम्नलिखित कार्यों को करते रहना चाहिए. तभी आपका खेत अच्छी फसल देगा. तो आइए इन कार्यों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं. ताकि आप समय रहते अपने खेत का उपचार कर सकें.

Also Read: महिला को ऑनलाइन प्यार हुआ, लड़का 3 करोड़ रुपये लेकर हुआ गायब

खाली खेत पर करें यह कार्य
गर्मी के सीजन (Summer Season) में किसानों को अपने खेत का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए, जो किसान गर्मी के मौसम में अपने खेत को खाली छोड़ देते हैं, तो वह ऐसा नहीं करें, बल्कि उसमें अच्छे तरीके से जुताई करें. इसके लिए आपको सबसे पहले खेत की जुताई (Plowing Field) मिट्टी पलटने वाले हल से करनी चाहिए. इसके बाद कल्टीवेटर से किसान को जुताई करनी चाहिए.

इस मशीन से आपको खेत में दो से तीन बार अच्छे से चलाकर जुताई करनी है. जुताई करने से खेत में मौजूद खतरनाक कीट (Dangerous Insect) व रोग नष्ट हो जाते हैं.  ऐसा करने से आपको आने वाले समय में अपने खेत से अच्छी फसल की उपज प्राप्त होगी. बता दें कि खेत की जुताई करने के बाद जमीन अच्छे से भुरभुरी हो जाती है और उसमें वायु का अच्छे से संचार होता है.

Also Read: न ए.सी. का खर्चा न बिजली का... गर्मियो में काम करेगी बर्फ जैसी ये ठंडी बेडशीट, कीमत बहुत है कम

जुताई के लिए इन कृषि यंत्रों का करें इस्तेमाल
रोटावेटर(Rotavator)

ट्रैक्टर चलित पटेला(Tractor Driven Patella)

सब्स्वॉयलर हल(Subsoiler Hull)

डक फुट कल्टीवेटर(Duck Foot Cultivator)

डिस्क हैरो(Disc Harrow)

मिट्टी पलट हल(Soil Turning Plow)

Also Read: UP: सुहागरात के बाद दूल्हे की मौत, दूल्हन की हालत देख उड़े परिजनों के होश

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।