Haryana Toll Tax: हरियाणा में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, बंद होंगे 6 टोल टैक्स प्लाजा, देखें कौन से हैं ये टोल टैक्स?
Feb 13, 2024, 09:53 IST
Haryana Toll Tax: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य राजमार्गों पर स्थित छह टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की है। इस कदम से आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है. Haryana Toll Tax: यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन टोल प्लाजा के बंद होने से जनता को सालाना 13.50 करोड़ रुपये की बचत होगी. उन्होंने बताया कि तीन टोल प्लाजा हैं - स्टेट हाईवे-17 पर राजस्थान सीमा के पास गांव बशीरपुर (नारनौल-निजामपुर रोड), स्टेट हाईवे-11 पर पंजाब सीमा के पास गांव तातियाना (कैथल-पटियाला रोड), स्टेट हाईवे-22 पर गांव गुज्जरवास। . (सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना रोड) पर स्थित टोल प्लाजा का संचालन बंद रहेगा। Haryana Toll Tax: इसी प्रकार, कैथल-खनौरी रोड पर गांव संगतपुरा के पास पंजाब बॉर्डर स्टेट हाईवे-8 पर स्थित टोल प्लाजा 10 नवंबर को बंद रहेगा। काला अंब-सधरा पर हिमाचल प्रदेश बॉर्डर स्टेट हाईवे-4 के पास गांव अशगरपुर में स्थित टोल प्लाजा का संचालन -शाहाबाद रोड और दिल्ली बॉर्डर स्टेट हाईवे-18 पर रोहतक-खरखौदा-दिल्ली रोड पर गांव फिरोजपुर के पास रोका जाएगा। Also Read: Green Field Express Way: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे हरियाणा के बीचोबीच से गुजरेगा, 8 से ज्यादा राज्यों को जोड़ेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की मांग को देखते हुए लिया गया है. सरकार ने इन टोल प्लाजा से जनता पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ और असुविधा को पहचाना है और जनता को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यावरण वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण गुप्ता, Also Read: Kissan Alodan: हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ की और जाने वाले पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, आज बंद रहेंगी ये सड़कें Haryana Toll Tax: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव ,