Bhagwan Parshuram: जानिएं क्यों भगवान परशुराम ने 21 बार धरती को किया था क्षत्रिय विहीन, पढ़ें पौराणिक कथा

लोक कल्याण के लिए भगवान विष्णु सहित अन्य भगवान भी समय-समय पर अवतार लेते रहे हैं.
  
bhagwan parshiuram

Aapni News, Dharam

Bhagwan Parshuram Katha:भगवान परशुराम के बारे में आप सभी जानते होगें कि उन्होंने 21 बार इस धरती से क्षत्रियों को मिटाया, किंतु बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने इतना कड़ा फैसला किन परिस्थितियों के कारण लेना पड़ा. आखिर ऐसी कौन सी घटना हो गई थी, जिससे वह इतना अधिक उत्तेजित हो गए कि एक जाति विशेष के लोगों को नष्ट करने पर उतारू हो गए.

Also Read: P अक्षर वालों की प्रेम में होती है ऐसी किस्मत, स्वभाव से होते हैं जिद्दी

bhagwan parshiuram

लोक कल्याण के लिए भगवान विष्णु सहित अन्य भगवान भी समय-समय पर अवतार लेते रहे हैं. भगवान परशुराम भी विष्णु जी के अवतारों में से 1 है. उन्होंने ऋषि जमदग्नि और रेणुका के गर्भ से जन्म लिया था. वह अपने माता-पिता के परम आज्ञाकारी और उपासक भी थे. एक बार राजा सहस्त्रार्जुन भारी सेना के साथ वन को निकले और ऋषि जमदग्नि के आश्रम में रुके. वहां पर उन्हें ऋषि की कामधेनु गाय बहुत पसंद आई, जिसके कारण ही ऋषि राजा और उनके सैनिकों का यथोचित आदर सत्कार कर चुके थे.

Also Read: शाम की पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान, चमक उठेगी किस्मत

bhagwan parshiuram

राजा ने ऋषि देव से उस अलौकिक गाय को मांगा, जिसे देने से मना करने पर राजा ने अपने सैन्य बल से उसे जबरन हासिल कर लिया. उस टाईम आश्रम में परशुराम नहीं थे, उसके आने पर पता लगा तो वह अकेले चले गए और सहस्त्रार्जुन का सेना सहित वध कर दिया. ऋषि को यह कार्य अनुचित लगा और उन्होंने परशुराम को खूब डांट लगाने के साथ ही पश्चाताप करने को कहा. पिता की आज्ञा पाकर परशुराम तप करने चले गए. इधर मौका पाकर राजा के पुत्रों ने ऋषि जमदग्नि का वध कर दिया.

Also Read: Jyotish Shastra: सुहागिन महिलाएं बिछिया पहनते समय करे ये गलती तो पति पर आ सकता है भारी संकट

bhagwan parshiuram

परशुराम तपस्या कर लौटे तो उन्हें अपार दुख हुआ. मां रेणुका की करुण पुकार उनसे देखी न गई और उन्होंने वहीं पर संकल्प लिया कि जब तक इस धरती को क्षत्रियों से विहीन नहीं कर देते है, तो वह शांत नहीं बैठेंगे. उन्होंने 21 बार क्षत्रियों को सेना सहित परास्त किया. भगवान परशुराम जी की जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है, जिस दिन उनका अवतार हुआ था. इस साल यह तिथि 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को होगी.   

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।