भारतीय जाट सभा ने महाराजा सूरजमल जयंती मनाकर बताया सभा का एजेंडा

Aapni News, Sirsa हिन्दू सम्राट महाराजा सूरजमल के आदर्शों को अपनाना समय की आवश्यकता है ताकि हर व्यक्ति में वीरता, धीरता, गम्भीरता, उदारता,सतर्कता, दूरदर्शिता, सूझबूझ और चातुर्य के गुण विकसित हो सके। उपरोक्त शब्द सरपंच नन्दलाल बैनीवाल ने भारतीय जाट सभा (रजिस्टर्ड) द्वारा गाँव जमाल में महाराजा सूरजमल के जन्मदिवस...
  
भारतीय जाट सभा ने महाराजा सूरजमल जयंती मनाकर बताया सभा का एजेंडा

Aapni News, Sirsa

हिन्दू सम्राट महाराजा सूरजमल के आदर्शों को अपनाना समय की आवश्यकता है ताकि हर व्यक्ति में वीरता, धीरता, गम्भीरता, उदारता,सतर्कता, दूरदर्शिता, सूझबूझ और चातुर्य के गुण विकसित हो सके। उपरोक्त शब्द सरपंच नन्दलाल बैनीवाल ने भारतीय जाट सभा (रजिस्टर्ड) द्वारा गाँव जमाल में महाराजा सूरजमल के जन्मदिवस पर आयोजित महाराजा सूरजमल जयन्ती समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहें।
भारतीय जाट सभा ने महाराजा सूरजमल जयंती मनाकर बताया सभा का एजेंडा
इस अवसर पर एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू, हनुमान सिंह पूनिया, कर्ण बैनीवाल,अजब सिंह बैनीवाल, धर्मपाल गर्वा,राधेश्याम गर्वा,प्रह्लाद सिंह बैनीवाल,सतबीर सहारण, बृजलाल गोदारा, विक्रम सहारण, डूंगरमल डूडी,रोहताश बैनीवाल, ओम प्रकाश भाकर, रमेश सिहाग सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भारतीय जाट सभा ने महाराजा सूरजमल जयंती मनाकर बताया सभा का एजेंडा
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि सरपंच नंदलाल बैनीवाल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर व महाराजा सूरजमल मल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की।कार्यक्रम में मंच संचालन आशा स्कूल के संचालक राधेश्याम गर्वा ने किया और उन्होंने उपस्थित जनों को महाराजा सूरजमल के जीवन परिचय और जाट इतिहास से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में जाट सभा के संरक्षक एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को कभी भी जाट समाज के संस्कारों से दूर नहीं जाना चाहिए और संस्कारों से जुड़कर ही हर क्षेत्र में उत्थान किया जा सकता है।
जाट सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह पूनिया और उपाध्यक्ष कर्ण बैनीवाल ने कहा कि जाट समाज में भाईचारा व एकता बढ़ाना समय की जरूरत है और उन लोगों को जाट समाज के संस्कारों व संस्कृति से जोड़ने के लिए जाट सभा एक विशेष अभियान चलाएगी, जो लोग किसी न किसी कारण से इनसे दूर चले गए हों।

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।