कावड़ यात्रा पर रोक के चलते श्रद्धालुओं को डाक विभाग द्वारा मुहैया करवाया जाएगा गंगाजल

Aapni News, Chandigarh कोरोना महामारी के चलते देश में हर धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा रखी है| ऐसे में कावड़ यात्रा पर भी पूरी तरह से रोक है। इस बार श्रद्धालुओं के लिए सरकार के आदेशानुसार डाक विभाग द्वारा जिला वासियों को यहीं पर ही गंगा...
  
कावड़ यात्रा पर रोक के चलते श्रद्धालुओं को डाक विभाग द्वारा मुहैया करवाया जाएगा गंगाजल

Aapni News, Chandigarh

कोरोना महामारी के चलते देश में हर धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा रखी है| ऐसे में कावड़ यात्रा पर भी पूरी तरह से रोक है। इस बार श्रद्धालुओं के लिए सरकार के आदेशानुसार डाक विभाग द्वारा जिला वासियों को यहीं पर ही गंगा जल मुहैया करवाया जाएगा। इसको लेकर स्थानीय मुख्य डाकघर में कांउटर भी स्थापित किया गया है जहां पर केवल गंगा जल ही सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस बारे में उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कावड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी है। सावन माह में हिन्दूओं की पवित्र कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। यह लाखों हिन्दूओं की आस्था से जुड़ा हुआ मामला है। इसी के ध्यानार्थ सरकार द्वारा डाक विभाग के माध्यम से आमजन के लिए गंगाजल मुहैया करवाया जा रहा है। शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने के लिए कोई भी व्यक्ति डाक घर के विशेष कांउटर से यह गंगा जल खरीद सकता है।

उन्होंने बताया कि इस गंगा जल की खरीद के लिए विशेष कांउटर स्थापित किया गया है। 20 रुपए में 250 एमएल गंगाजल की बोतल खरीदी जा सकती है। लोगों की आस्था को देखते हुए उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने डाक विभाग के अधिकारियों को कहा है कि अगर इसकी मांग ज्यादा हो एक कांउटर और अलग से बना दिया जाए। यह सुविधा कावड़ यात्रा रद्द होने के कारण दी गई है। पोस्ट मास्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पवित्र गंगा जल हरिद्वार से बन्द बोतल में मंगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि तक यह सुविधा दी जाएगी।

कावड़ यात्रा पर रोक के चलते श्रद्धालुओं को डाक विभाग द्वारा मुहैया करवाया जाएगा गंगाजल

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।