Jyotish Tips: क्या आप भी अपनी गरीबी को करना चाहते है दूर? तो अपनी जेब में रखें बस ये एक चीज

Aapni News, Dharam
घर में तुलसी का पौधा तो होगा, इसके साथ केले का पौधा भी लगा सकते हैं. कोशिश ये करें कि दोनों पौधे जितने पास होगा, उतना ही बेहतर रहता है. दोनों पौधों को रोजाना जल को अर्पित करें और सुबह-शाम देसी घी का दीपक भी जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने घर में वास करने चली आती हैं.
Also Read: P अक्षर वालों की प्रेम में होती है ऐसी किस्मत, स्वभाव से होते हैं जिद्दी
बरगद के पेड़ की छांव में उगा हुआ पौधा ढूंढकर उसे सावधानी से मिट्टी सहित खोदकर जमीन से बाहर निकाल लें. इस पौधे को घर में किसी गमले या मिट्टी में लगा दें. यह पौधा जैसे-जैसे फलने-फूलने लगेगा घर में उतनी ही बरकत होने लगेगी.
Also Read: Bichhiya Pahanne ke Fayde: महिलाओं को बिछिया पहनने से मिलते हैं ये चमत्कारिक परिणाम
मां लक्ष्मी को पान के पत्ते से भी प्रसन्न किया जा सकता है. शमी के पेड़ की छोटी सी लकड़ी को पान के पत्ते में को लपेटकर घर की तिजोरी में अवश्य रख दें. क्योकि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी सदैव घर में वास करती हैं.
Also Read: शाम की पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान, चमक उठेगी किस्मत
कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय पुष्प है. ऐसे में इस फूल से कोई उपाय करने से मां लक्ष्मी आसानी से प्रसन्न हो जाती हैं. अपने जेब में कमल गट्टे का एक बीज रखने से मां लक्ष्मी तुरंत ही प्रसन्न होती हैं और देखते ही देखते खूब आमदनी भी होने लगती है. इस बीज को जेब में रखने से कभी गरीबी नहीं आती है.
Also Read: Jyotish Shastra: सुहागिन महिलाएं बिछिया पहनते समय करे ये गलती तो पति पर आ सकता है भारी संकट
लहसुन की एक कली को अपने जेब में रखने वाले पर्स में रखें. हालांकि, लहसुन की कली को रखते समय इस बात का ध्यान ही रखें कि वह जेब में पिचके नहीं. ऐसा करने से फिजूल खर्च में लगाम ही लगती है और बचत होने लगती है.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।