भारतीय जाट सभा नई पीढ़ी को संस्कार व संस्कृति से जोड़ने के लिए जाट मन्दिर बनाएगी।

जाट मन्दिर में होगा म्यूजियम, लाइब्रेरी, कोचिंग अकेडमी, स्पोर्ट्स ग्राउंड और कम्युनिटी हॉल। Aapni News Chopta (Sirsa) भारतीय जाट सभा की कार्यकारिणी की एक बैठक नाथूसरी चौपटा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जाट सभा के संरक्षक एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू, अध्यक्ष हनुमान सिंह पूनिया, उपाध्यक्ष कर्ण बैनीवाल, महासचिव अजब...
  
भारतीय जाट सभा नई पीढ़ी को संस्कार व संस्कृति से जोड़ने के लिए जाट मन्दिर बनाएगी।

जाट मन्दिर में होगा म्यूजियम, लाइब्रेरी, कोचिंग अकेडमी, स्पोर्ट्स ग्राउंड और कम्युनिटी हॉल।

Aapni News Chopta (Sirsa)

भारतीय जाट सभा की कार्यकारिणी की एक बैठक नाथूसरी चौपटा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जाट सभा के संरक्षक एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू, अध्यक्ष हनुमान सिंह पूनिया, उपाध्यक्ष कर्ण बैनीवाल, महासचिव अजब सिंह बैनीवाल और कोषाध्यक्ष राधेश्याम गरुआ सहित अनेक जाट बन्धुओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जाट समाज की वर्तमान पीढ़ी को जाट समाज के आदर्शों, संस्कार व संस्कृति से जोड़ने के लिए और उनमें आवश्यक जीवन मूल्यों का विकास करने के लिए जिला सिरसा में एक जाट मन्दिर का निर्माण किया जाएगा। इस मन्दिर में जहाँ पर जाट समुदाय के लोक देवता तेजा जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी वहीं पर इस मन्दिर में म्यूजियम, लाइब्रेरी, कोचिंग अकेडमी, कम्युनिटी हॉल और इंडोर स्पोर्ट्स ग्राउंड तैयार किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित जाट पदाधिकारियों ने बताया कि मानव जीवन को पवित्र एवं मर्यादित बनाने के लिये संस्कारों का बहुत अधिक महत्व है और इसी प्रकार संस्कृति किसी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र स्वरूप का नाम है, जो उस समाज के सोचने, विचारने, कार्य करने के स्वरूप के बारे में बताती है। इसलिए जाट मन्दिर में म्यूजियम व लाइब्रेरी स्थापित करके इनके माध्यम से समुदाय के लोगों को समुदाय के संस्कार, संस्कृति व आदर्शों से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया जाएगा।मन्दिर में कोचिंग अकादमी स्थापित करके जाट समाज के युवाओं व युवतियों को विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किया जाएगा।

भारतीय जाट सभा नई पीढ़ी को संस्कार व संस्कृति से जोड़ने के लिए जाट मन्दिर बनाएगी।उन्होनें बताया कि वहीं उपरोक्त मन्दिर में जाट समुदाय के लोकदेवता तेजा जी की प्रतिमा स्थापित कर जाट युवा वर्ग को जाट आदर्शों से जोड़ा जाएगा और इनडोर स्पोर्ट्स ग्राउंड तैयार करके युवा जाट पीढ़ी में से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। समुदाय के लोगों के बीच में भाई चारा विकसित करने के लिए मिलन समारोह आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कम्युनिटी हॉल तैयार किया जाएगा।
फोटो:- बैठक में उपस्थित भारतीय जाट सभा के पदाधिकारीगण।

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।