Tulsi Plant: क्या आपके घर में भी लगाया हुआ सूख गया है तुलसी का पौधा? तो करें ये अचूक उपाय, कुछ ही दिनों में हो जाएगा हरा भरा

भगवान विष्णु के भोग में इसकी खास मौजूदगी होती है.
  
Tulsi

Aapni News, Dharam

Tulsi Plant Home Remedies: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु के भोग में इसकी खास मौजूदगी होती है. इसके औषधीय गुणों की वजह से इसकी तुलना अमृत से की जाती है. इसीलिए लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा अवशय लगाते हैं. हालांकि अक्सर कुछ वजहों से ये पौधा सूख भी जाता है या इसमें कीड़े लग जाते हैं. तो ऐसे में इस पवित्र पौधे की सुरक्षा बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूख रहा है तो यहां पर आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप तुलसी के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं.

Also Read: P अक्षर वालों की प्रेम में होती है ऐसी किस्मत, स्वभाव से होते हैं जिद्दी

Tulsi को सूखने से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
नमी का रखें ध्यान
तुलसी के पौधे के लिए आवश्यकता से अधिक नमी अच्छी नहीं लगती हैं. पौधे में पानी ज्यादा जमा हो जाने से इसके पत्ते झड़ने भी लग जाते हैं और पौधा सूखने लगता है. इस समस्या से निपटने के लिए तुलसी के पौधे से 15 सेंटीमीटर की दूरी पर उसकी मिट्टी को 20 सेंटीमीटर गहराई तक खोदें. जड़ों में नमी दिखाई देने पर उसमें सूखी मिट्टी और बालू भरें. इससे पौधे की जड़ों को हवा मिलेगी और पौधा सांस भी ले पाएगा.

Also Read: शाम की पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान, चमक उठेगी किस्मत

बहुत तेज धूप से दूर रखें
इसके अलावा किसी भी महीने में पड़ रही तेज धूप से अपने आंगन की तुलसी को बचाकर रखें.


फंगल इंफेक्शन
नमी की वजह से तुलसी के पौधे में फंगल इंफेक्शन हो सकता है. इसके लिए नीम की खली के पाउडर का इस्तेमाल करें.  इसे नीम सीड पाउडर भी कहा जाता है. इस पाउडर को मिट्टी में ही मिला दें. इससे फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर हो जाएगी. पाउडर नहीं है तो नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें. इसे ठंडा करें और इसके बाद एक बोतल में भर लें.  हर 15 दिन में पौधे की मिट्टी को खोदकर इसमें 2 चम्मच नीम का ये पानी डालें. इससे फंगल इंफेक्शन भी दूर हो जाएगा.

Also Read: Bichhiya Pahanne ke Fayde: महिलाओं को बिछिया पहनने से मिलते हैं ये चमत्कारिक परिणाम

नीम का पाउडर
तुलसी का पौधा सूखने की बहुत-सी वजह भी हो सकती हैं. तुलसी के पौधे में बहुत ज्यादा पानी देने या देखरेख की की जरूरत ही नहीं होती, ये कम पानी, कम धूप और कम हवा में भी ग्रो करता है, लेकिन अगर पौधा सूखने लगा है और उसकी वजह आपको समझ नहीं आ रही तो फौरन नीम की पत्तियों के पाउडर का इस्तेमाल करें. इसके लिए नीम की पत्तियों को सुखाकर सिर्फ 2 चम्मच पाउडर तुलसी के पौधे में डालें. आप देखेंगे कुछ ही दिनों में पौधे में नई पत्तियां आने लगेंगी और पौधा सूखने से बचेगा. नीम की पत्तियों के पाउडर को तुलसी के पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह से मिक्स कर दें. नीम के पाउडर का घोल बनाकर भी उसे गमले में छिड़क सकते हैं.

Also Read: Maha Shivratri Vrat 2023: क्या आप ही करते है महाशिवरात्रि का व्रत? तो कर लें ये 3 काम, मिलेगा अच्छा फल

धुंए और तेल से दूर रखें
तुलसी के पौधे को धुएं और तेल से रखना चाहिए दूर. हर रोज इसकी पत्तियां न तोड़ें. पूजा करते समय अगर आप पौधे के पास दीपक और अगरबत्ती को रखते हैं, तो इससे पौधा खराब भी हो सकता है. इसे पौधे से कुछ दूरी बनाकर रखें.

Also Read: गायत्री मंत्र एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है जिसके सही जाप के द्वारा किसी की

शुद्धता का ख्याल रखें
इसके अलावा तुलसी के गमले के ऊपर से जा रहे तार में सूखने के लिए किसी भी तरह के कपड़े को न फैलाएं. इसके आस-पास कोई अशुद्ध वस्तु, सामान या कपड़ा न रखें. मंगलवार और इतवार को इसकी पत्तियां न तोड़ें. इसके साथ ही बिना नहाए भी तुलसी मैया को नहीं छूना चाहिए.

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।