Surya Grahan 2023: जानें कब लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन लोगों के जीवन में बरपाएगा कहर

Aapni News, Astrology
Sun Eclipse effect on Zodiac Signs 2023: धर्म, ज्योतिष और खगोल विज्ञान की नजरों में सूर्य ग्रहण-चंद्र ग्रहण बहुत अहम घटनाएं भी हो सकती हैं. ज्योतिष में सूर्य और चंद्रमा पर ग्रहण लगना अच्छा नही लगता है इसलिए चंद्र ग्रहण काल में कई तरह के शुभ काम करने की मनाही होती है. साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार को लग रहा. इस सूर्य ग्रहण की अवधि सुबह 7 बजे से दोपहर 12.29 मिनट तक ही रहेगी. इस समय सूर्य मेष राशि में रहेंगे और सभी राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर भी पड़ेगा. वहीं कुछ राशि वालों को अशुभ फल भी देंगे. आइए हम जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के समय किन जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
सूर्य ग्रहण के समय इन राशियों के लोग रहें सतर्क
मेष राशि
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में ही लग रहा है और इसके जातकों के लिए अच्छा ही नहीं हो सकता है. लिहाजा इन लोगों को सूर्य ग्रहण से सावधान रहने की जरूरत है. उन्हें शारीरिक कष्ट, मानसिक तनाव भी आ सकता है. कोई चुनौतीयों का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर तो ये होगा कि इस समय ना तो पैसे का लेन-देन करें और ना ही यात्रा करें.
कन्या राशि
सूर्य ग्रहण कन्या राशि वालों के लिए भी अच्छा नही माना जाता है. इन लोगों को तनाव और नकारात्मक सोच-विचार करना पड़ सकता है. हर किसी कामों में असफलता मिलेगी. गुस्सा बढ़ा हुआ रहेगा. लोगों से आराम से बात करें. वरना विवाद हो सकता है.
Also Read: फेरों से ऐन पहले दुल्हे ने मांगी कार, नहीं मिली तो हुआ मंडप से फरार
सिंह राशि
20 अप्रैल 2023 को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण सिंह राशि वालों के लिए ये अच्छा नहीं होगा. कि इन लोगों को कामों के अशुभ फल मिलेंगे. बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. शिक्षा और करियर में समस्या हो सकती है. बेहतर होगा कि कामकाज में सावधानी रखें. तनाव परेशान करेगा.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।