Chaiti Chhath 2023: नहाय-खाय के साथ आस्था के महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पूजा की हुई शुरुआत

Aapni News, Religion
गंगा स्नान के बाद घरों में कद्दू-भात का प्रसाद लेकर भगवान भास्कर के चार दिवसीय महापर्व करने का संकल्प सभी एक साथ लेंगे। 26 मार्च को खरना के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर निर्जला व्रत की एक अच्छी शुरुआत होगी। इसके बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह कठिन पूजा समाप्त हो जाएगी । ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि 27 मार्च को डूबते सूर्य को अर्घ्य साढ़े पांच बजे तक दिया जा सकेगा। वहीं 28 मार्च को उगते सूर्य को अर्घ्य सुबह 6.46 बजे के बाद दिया जा सकेगा।
Also Read: Sidharth Kiara Holi: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने शादी के बाद पहली होली ऐसे मनाई
बेऊर जेल में विशेष व्यवस्था
बेऊर जेल प्रशासन ने जेल के अंदर चैती छठ व्रत और रमजान पर तगड़ी व्यवस्था की है। चैती छठ व्रत करने वाले बंदियों के लिए जेल में जहां पूजन सामग्री, वस्त्रत्त् व आहर की अलग से व्यवस्था की जाएगी। वहीं, रोजादारों के लिए इफ्तार और सेहरी की विशेष व्यवस्था है। उन्हें रमजान के अनुकूल भोजन उपलब्ध करने के साथ ही रोजादारों को टोपी और पवित्र कुरानशरीफ दी जाएगी। और काफी अच्छी पर्व्शी की जाती है है जगह
Also Read: Chanakya Niti : ऐसी जगहों पर भूलकर भी ना जाये फंस सकते हैं बुरे, क्या कहती है चाणक्य नीति
छठ पूजा के अनुष्ठान
25 मार्च नहाय खाय
26 मार्च खरना
27 मार्च डूबते सूर्य को अर्घ्य
28 मार्च उगते सूर्य को अर्ध्य व पारण
Also Read: रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी खुश खबरी, टेस्ट सीरिज के बीच आईसीसी ने किया ये बड़ा ऐलान
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।