पितृपक्ष में ये संकेत मिले तो घर में आएगी खुशहाली, आप हो जायेंगे मालामाल

  
pitru paksha
Aapni News, New Delhi

पितृ पक्ष 10 सितंबर 2022 से शुरू हो गए. पूजा पाठ के साथ ही इन दिनों को लेकर कुछ नियम भी बने है क्युकी पितर अगर खुश हो तो अपने परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. कुछ संकेतों से पितरों की प्रसन्नता का भी पता लगाया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे की वो क्या संकेत है और कैसे पितर खुश हो सकते है.

Also Read: Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि घटस्थापना से लेकर कन्या पूजन तक की संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें

पितर अच्छी और बुरी घटनाओं से  अपने भाव प्रकट करते हैं. पितर अगर प्रसन्न हो तो जीवन में सुख-समृद्धि, संपन्न्ता आती है. वहीं पितरों के नाराज होने पर जिंदगी से सुख-चैन छिन जाता है. कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.पितर अगर प्रसन्न हो तो आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं. पितृ पक्ष में परिजनों द्वारा किए श्राद्ध से अगर पितर खुश होते हैं तो कुछ संकेत स्पष्ट रूप से दिखाई देते है.

Also Read: पितृपक्ष में नहीं खानी चाहिए ये चीजें, नही तो भगवान हो जायेंगे रुष्ट

पितृ पक्ष में अगर कौआ घर की छत पर बैठे दिखाई दे या फिर कौआ चोंच में तिनका लाता हुआ दिखाई दे तो ये उनकी प्रसन्नता का संकेत होता है. इस संकेत का अर्थ होता है कि जल्द ही आपको धन लाभ होने वाला है.मान्यता है कि सपने में अपने पितरों को हंसते और खुशहाल अवस्था में देखने का अर्थ होता है कि घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. पितरे जब प्रसन्न हों तब जीवन में शांति आती है.

Also Read: पितृ पक्ष का विशेष महत्व और जानें श्राद्ध की तिथियां

ये सब संकेत दर्शाते है की आपके पितृ आपसे प्रसन्न है,और ये सब शुभ संकेत है अगर आपको भी ये संकेत दिखाई दे तो समझ लीजिए की आपके जीवन में शांति आने वाली है.

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।