लाल कपड़े में बांधकर अपनी पैसे वाली तिजौरी में रखें हवन पुजन की राख, धन में होगी बढ़ोतरी

शुभ काम मौकें पर और त्योहारों पर अपने घर में हवन पुजन करवाने से अपना घर पवित्र माना जाता है।
  
Hawan Pujan

Aapni News, Dharam
लाल कपड़े में राख बांधकर तिजोरी में रखें हवन पुजन की राख, होगी धन की वृद्धिसनातन धर्म में प्राचीन काल से ही हवन करने की परंपरा भी चली आ रही है। हवन करने से न केवल घर में शुद्धि होती है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट भी हो जाती है।

Also Read: घर की समृद्धि बढ़ाने के लिए स्नान कब और कैसे करें

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लाल कपड़े में राख बांधकर अपनी तिजोरी में रखें हवन पुजन की राख, होगी धन में  वृद्धिसनातन से धर्म में प्राचीन काल से ही हवन पुजन करने की परंपरा चली आ रही है। हवन पुजन करने से न केवल घर में शुद्धि आती है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है। यही वजह है कि शुभ काम मौकें पर और त्योहारों पर घर में हवन करवाने को अच्छा माना जाता है।

Also Read: धर्म शाम की पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान, चमक उठेगी किस्मत

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हवन पुजन के बाद निकलने वाली राख भी आपके जीवन के तमाम कष्टों को दूर भी कर सकती है। जी हां आपने सही यही सुना होगा। कि ज्योतिष शास्त्र में हवन पुजन की राख के कई चमत्कारिक टोटके व गुण बताए गए हैं। जो आपके जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर भी देंगे। तो ऐसे में देर न करते हुए आइए जानते हैं कि हवन की राख के संबंधित सरल व अचूक उपाय।

Also Read: Interview में जब पूछा- आपके आगे गोल-गोल क्या लटक रहा है? मिला ऐसा जवाब चकरा जाएगा सिर

आर्थिक परेशानियों से भी जूझ रहे हैं कि मेहनत करने के बावजूद भी आपका प्रमोशन या फिर सैलरी भी ना बढ़ रही तो आपके लिए हवन की राख ये उपाय शुभ साबित भी होगा। इसके लिए आपको करना ये है कि हवन के बाद उसकी बची हुई राख को संभाल कर रखें और फिर राख ठंडी होने पर उसे किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर भी अपने घर की तिजोरी या फिर जहां पर पैसा रखते हैं उस जगह पर रख दें। ऐसा करने से आपके घर में घर की बरकत भी होती है। और व्यवसाय व धन संबंधी सभी परेशानियां भी दूर होती है।

Also Read: IAS Interview : शादी से पहले अपना दूध किसी को पिला सकती हो? जानिये ऐसे ही अटपटे सवालों के जवाब

अगर आपके सभी बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। या फिर परिवार के लोगों में अक्सर कलह की स्थिति भी बनी रहती है तो इसकी वजह अपने घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां भी हो सकती हैं। तो ऐसे में इन नेगेटिव शक्तियों को खत्म करने के लिए आप अपने घर में हवन के बाद जो राख बचती है उसे फेंकने की बजाय उस हवन पुजन की राख को अपने व्यवसाय स्थल और घर के चारों तरफ छिड़क भी कर रेखा बना दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती है। साथ ही परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।

Also Read: 10 वीं व 12 वीं पास के लिए BSF में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

अक्सर आपने अपने घरों में बड़े-बुजुर्गों को नजर उतारते ही तो यह भी देखा ही होगा। कि इसके लिए वे आमतौर पर लाल मिर्च या तेल-नमक का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हवन की राख भी नजरांं में उतारने के काम में आती है। धार्मिक विद्वानों का यह कहना है कि हवन पुजन की राख के जरिए बुरी नजर को दूर रखा जा सकता है। इसके लिए घर के सभी सदस्यों को हवन की राख का टीका भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से बुरी से बुरी नजर दूर हो भी जाती है और नजर दोष से मुक्ति भी मिलती है।

Also Read: क्लर्क भर्ती दस्तावेज जांच के लिए 1500 में से केवल 500 अभ्यर्थी पहुंचे, जानिए आगे क्या होगा

जिन लोगों को रात में डरावने सपने भी आते हैं, तो उनके लिए भी हवन पुजन की राख काफी फायदेमंद होती है। ऐसे में डरावने सपनों से मुक्ति पाने के लिए। रोजाना रात के समय हवन की राख का टीका लगाकर सोना चाहिए। मान्यता है कि लगातार 4 दिनों तक इस उपाय को करने से डरावने सपने आने बंद हो जाते हैं। और रात में नींद भी सुकून भरी आती है।

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।