Kitchen Hacks: जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए करें ये घरेलू उपयोग, एक दम जायेंगे चमक

Aapni News, Dharam
Burnt Utensils Cleaning Tips: सब लोग दिवाली पर साफ-सफाई करने में व्यस्त है. इस साफ-सफाई में एक समस्यां भी होती है पुराने बर्तनों की. कई बार काफी सावधानी बरतने के बावजूद भी कभी खाना जल जाता है तो कभी बर्तन उसके बाद जले हुए खाने से ज्यादा स्ट्रेस उस बर्तन को देखकर होने लगता है. उन्हें साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है और कभी-कभी तो बर्तन बिल्कुल ही खराब भी हो जाता है. ऐसे में चिंता होना लाजिमी है. हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर बर्तनों को आसानी से साफ भी किया जा सकता है.
जले हुए बर्तन कैसे साफ करें?
आमतौर पर हम लोग जले हुए बर्तन में पानी भरकर उसे तुरंत साबुन से धोना भी शुरू कर देते हैं. कई बार तो उस पर जमा खुरचन को हटाने के लिए लोग ईंट या किसी नुकीली चीज का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर डिशवॉशर या किसी भी साबुन से रगड़ने के बावजूद भी जला हुआ बर्तन साफ न हो रहा हो तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. जानिए कुछ बेहद आसान तरीके, जिनकी सहायता से जले हुए बर्तन भी नए की तरह चमक उठेंगे
Also Read: बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक, नया makeover देख लोग होंगे हैरान
जानिए टमाटर के रस से चमक उठेंगे बर्तन
जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस बेहद काफी प्रभावशाली साबित होता है. जले हुए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें. फिर रगड़कर साफ कर लें.
बेकिंग सोडा से साफ होंगे बर्तन
जले हुए बर्तनों को बेकिंग सोडा से आसानी से साफ भी किया जा सकता है. इसके लिए जले हुए बर्तन में 2 कप पानी लें और उसमें 1/4 कप बेकिंग सोडा डालकर उबाल लें. इसे 15 मिनट तक गैस पर रखें और फिर साधारण तरह से धो लें (ठांपदह ैवकं ठमदमपिजे).
विनेगर से चमकेंगे बर्तन
अगर बर्तन ज्यादा से जला हुआ है और बेकिंग सोडा से भी साफ नहीं हो रहा है तो एक बार सिरका का इस्तेमाल करके जरूर देखें. इसके लिए बर्तन में 1/4 कप सिरका डालकर उबालें और फिर 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर नॉर्मल तरीके से साफ कर दें. बेकिंग सोडा और सिरका को एक साथ न उबालें क्योंकि उससे बर्तन खराब हो सकता है.
नींबू का रस से करें ट्राय
बर्तन के जले हुए हिस्से में एक कच्चा नींबू को रगड़ें. फिर उसमें तीन कप गर्म पानी भी डालें. अब ब्रश से जले हुए दाग के निशान साफ करें. बर्तन बिल्कुल साफ हो जाएगा.
Also Read: करवा चौथ की तारीख को लेकर असमंजसः जानें कब है व्रत, 13 को या 14 अक्तूबर को
नमक से जले वर्तन को ऐसे करें साफ
जले हुए बर्तन में नमक का पानी डाल कर 5 मिनट तक उबालें. फिर दाग को बर्तन धोने वाले तार या ब्रश से साफ कर लें.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।