नवरात्रि में अपने मुख्य द्वार पर ये लगाएं, लक्ष्मी पधारेगी आपके द्वार

Aapni News, Dharam
नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। भक्त माता की चौकी लगाते है माता का श्रृंगार करते है और इन नौ दिनों में पूजा पाठ से लेकर माता रानी को खुश करने के लिए अलग अलग उपाय किए जाते हैं। अगर आप वास्तु के इन उपायों को भी मानेंगे तो माता रानी आपके द्वार आकर आपको सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगी।
Also Read: अगर आपके हाथ में नहीं रुकता है पैसा तो शारदीय नवरात्र में करें यह 10 उपाय, हो जाएंगे मालामाल!
नवरात्र में घर को साफ सुथरा कर लें। नवरात्रि से पहले घरों में जाले, धूल आदि को साफ कर मां के आगमन के लिए तैयारियां की जाती हैं। नवरात्रि में घर में रोज शंख बजाना चहिए क्युकी ये बहुत शुभ होता है। रोज मंदिर में पूजा के बाद शंख ध्वनि करें, इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी। इस दौरान आपके घर का दरवाजा साफ सुथरा हो। घर के मुख्य दरवाजे पर अच्छी शानदार सजावटी चीजें लगाएं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
Also Read: Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि घटस्थापना से लेकर कन्या पूजन तक की संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें
नवरात्रि के हर दिन भी घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों और फूलों से बना वंदनवार लगाएं। इससे आपके घर की नेगेटिविटी दूर होती है। घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक बनाना भी शुभ होता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ये सब उपाय नवरात्र में जरूर करे इसे आपके घर सुख समृद्धि आयेगी.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।