Holi 2023: जानें किस दिन से शुरू होगा होलाष्टक, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, नही तो जीवन भर रहेंगी परेशानियां

होलाष्टक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होता है और फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन के साथ भी खत्म होता है.
  
Holla karasat

Aapni News, Dharam

Holashtak significance: वैसे तो सनातन धर्म में हर व्रत और त्योहार का महत्व बताया जाता है, लेकिन होली और दिवाली बड़े त्योहार माने जानें वाले त्योहार हैं. होली से 8 दिन पहले होलाष्टक लगते हैं. इस बार 28 फरवरी से होलाष्टक लग जाएंगे और इसका समापन 7 मार्च को होली दहन पर होगा. इस दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसे में आइए हम जानते हैं कि इन 8 दिन तक कौन से कार्य नहीं करने चाहिए और नियम न मानने पर किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: P अक्षर वालों की प्रेम में होती है ऐसी किस्मत, स्वभाव से होते हैं जिद्दी

तिथि
होलाष्टक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होता है और फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन के साथ भी खत्म होता है. ऐसे में इस बार 28 फरवरी से होलाष्टक की शुरुआत भी होगी, जो 7 मार्च तक रहेगी. वहीं, 8 मार्च को होली मनाई जाएगी.

Also Read: Bichhiya Pahanne ke Fayde: महिलाओं को बिछिया पहनने से मिलते हैं ये चमत्कारिक परिणाम

कार्य
होलाष्टक के दौरान विवाह, संगाई, मुंडन, गृह प्रवेश, में नए कार्य की शुरुआत जैसे शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही भी होती है. ऐसी मान्यता है कि होलाष्टक के दौरान ग्रहों का स्वभाव में उग्र होता है. ऐसे में शुभ कार्यों के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है. ऐसे में इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्य करने से इंसान को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

Also Read: शाम की पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान, चमक उठेगी किस्मत

कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, होलिका दहन से पहले 7 दिन तक असुर हिरण्यकश्यप ने भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद जी को काफी प्रताड़ित भी किया था. इस दौरान उसने प्रहलाद को भगवान विष्णु की भक्ति छोड़ने के लिए यह कहा और कई यातनाएं दीं. वहीं, आठवें दिन हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को मारने के उद्देशय से अपनी बहन होलिका की गोद में बिठाकर दहन करने का प्रयास किया, लेकिन श्रीहरि विष्णु की कृपा से वह बच गया और होलिका का दहन हो गई.

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।