Happy Baisakhi 2023 : बैसाखी के ख़ास दिन शेयर करें Photos, Quotes प्यार भरे ये संदेश

  
Baisakhi

Aapni News, Religion

बैसाखी का पावन पर्व उत्तर भारत और विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा प्रान्त में यह पर्व बहुत उत्साह-उल्लास से मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन को फसल काटने के बाद नए साल की शुरुआत के तौर पर मनाते है। सिखों के लिए यह दिन बेहद खास है। इसी दिन गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना भी की थी। इस दिन की शुभकामनाएं देने के लिए जरू शेयर करें Photos, Quotes, प्यार भरे ये संदेश...

Also Read: IMD Rain Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश, जानें आपके शहर का हाल

नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!! 
Happy Baisakhi

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे असद अहमद का हुआ एनकाउंटर, जानें उसके बारे में विस्तार से

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi

Also Read: भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस

देखो आ गया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई

Also Read: 14 April Ka Rashifal: सिंह व मकर सहित इन 5 राशि वालों को हो सकता है धन लाभए पढ़ें दैनिक राशिफल

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व 
बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन

Also Read: सलमान खान की फिल्म के सेट पर लड़कियों के लिए बने रुल, नही पहन सकती रिवीलिंग कपड़े

नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ

नच ले गाले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ 

   

Also Read: दूसरी बीवी से एक्टर को हुआ बेटा, किया फेस रिलीव

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।