Happy Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में शनि और गुरु शुभ स्थिति में, अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं

  
Chaitra Navratri

Aapni News

Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes :इस बार बसंत नवरात्रि 22 से 30 मार्च तक पुरे होंगे । पूरे नौ दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना पुरे धूम धाम से की जाती है। नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी यानी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार नवरात्रि बहुत शुभ बताई जा रही हैं। नवरात्रि पर कलश स्थापना से लेकर ह दिन बहुत शुभ योग बन रहे हैं। इसके अलावा ग्रह नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बनता दिखाई दे रहा  है। जब शनिदेव अपनी राशि कुंभ में और बृहस्पति देव अपनी राशि मीन में गोचर कर रहे हैं। नए कार्य करने के लिए यह नवरात्रि बहुत अच्छे माने जाते हैं, आप इस नवरात्रि अपने से बड़ों का लें आशीर्वाद-

Also Read: Horoscope 20 March: वृष, मकर और कुम्भ समेत इन दो राशियों के लोगों को धन लाभ के अच्छे मौके मिल सकते हैं, जानें अन्य राशियों का हाल

देवी के शुभ कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानियां आपसे नजरें चुराएं
नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं
हैप्पी नवरात्रि 2023

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाए श्रद्धा के फूल
हैप्पी नवरात्रि 2023

Also Read: अंकराशि 20 मार्च: इन तारीखों में पैदा हुए लोग बहुत बचकर पार करें दिन, संतान से मिलेगा शुभ समाचार

मां को नौ दिन पूजने का पर्व है
मां की 9 रूपों की भक्ति का पर्व है
बिगड़े काम मनाने का पर्व है
भक्ति का दीपक जलाने का पर्व है

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते

Also Read: गजब का ब्रॉडबैंड, हर महीने मिलेगा 8000 GB डेटा, एयरटेल-जियो से पूरे ₹1000 सस्ता भी

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।