If You Get Money Lying on the Way: रास्ते में पड़े मिले पैसे तो उठाएं या ना? देते हैं यह खास संकेत

If You Get Money Lying on the Way Aapni News, New Delhi कई बार ऐसा होता है कि हमें रास्ते पर पैसे पड़े हुए मिल जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि रास्ते में पड़े हुए ये सिक्के और नोट भी कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं। इन नोटों...
  
If You Get Money Lying on the Way: रास्ते में पड़े मिले पैसे तो उठाएं या ना? देते हैं यह खास संकेत

If You Get Money Lying on the Way

Aapni News, New Delhi
कई बार ऐसा होता है कि हमें रास्‍ते पर पैसे पड़े हुए मिल जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि रास्‍ते में पड़े हुए ये सिक्‍के और नोट भी कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं। इन नोटों या सिक्‍कों को उठाना चाहिए या नहीं इसे लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति रहती है। हालांकि, कई बार लोग इन पैसों को उठा लेते हैं और फिर जरूरतमंद को देते हैं या मंदिर आदि में दान कर देते हैं। ऐसे में जानते हैं ​कि रास्‍ते में मिले ये पैसे क्‍या शुभ और अशुभ संकेत देते हैं।

Also Read: Milk and MoneyPlant: दूध और मनी प्लांट का होता है खास कनेक्शन, अब हो जाएंगे मालामाल

सड़क पर नोट मिलने का यह भी मतलब होता है कि आपकी कोई बड़ी परेशानी टल गई है। साथ ही मां लक्ष्‍मी की कृपा से आपके जीवन में कोई बड़ी खुशी मिलने वाली है। सड़क पर पैसे पड़े हुए मिलने का मतलब है कि धन की देवी मां लक्ष्‍मी आप पर प्रसन्‍न हैं और जल्‍द ही आप पर कृपा करने वाली हैं। हो सकता है कि आपको जल्‍द ही कहीं से अचानक पैसा मिल जाए। यदि घर से बाहर जाते समय रास्‍ते में सिक्‍का या नोट मिले तो इसका मतलब है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, उसमें आपको जरूर सफलता मिलेगी। वहीं काम से घर की ओर लौटते समय पैसे मिलें तो यह जल्‍द ही आपको बड़ा लाभ मिलने का पूर्व संकेत है।

यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं और उसी दौरान आपको सड़क पर सिक्‍का पड़ा हुआ मिले तो इसका मतलब है कि आप बिना किसी हिचक के अपनी योजना लागू कर दें, आपको सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही यह पुराने आर्थिक संकटों से निजात मिलने का भी एक इशारा है। यदि रास्‍ते में पैसों से भरा पूरा पर्स मिल जाए तो यह बड़ा फायदा होने का संकेत है। हो सकता है कि आपको जल्‍द ही कोई बड़ी संपत्ति या पैतृक संपत्ति मिल सकती है।

Also Read: बिगड़े काम बना देती है शनिदेव की आरती, हर शनिवार जरूर करें

पैसों से भरा पर्स मिले या बड़ी रकम मिले तो बेहतर होगा कि उस व्‍यक्ति को ढूंढकर उसकी अमानत लौटाई जाए, जिसकी वह है। वहीं ऐसा न होने की सूरत में पैसा गरीबों को दिया जा सकता है लेकिन यदि आप रास्‍ते में पड़े मिले सिक्‍के या नोट को अपने पास रख रहे हैं तो रख लें, पर याद रखें कि उन्‍हें खर्च न करें। आपके पर्स में इन पैसों का होना लकी चार्म की तरह काम करेगा।

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।