Laddu Gopal Puja vidhi: अगर आप भी घर में करते हैं लड्डू गोपाल की पूजा तो इन नियमों का रखें विशेष ध्यान

Aapni News, Religion
भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल भी कहा जाता है। कई परिवारों में लड्डू गोपाल को परिवार के सदस्यों की तरह ही माना जाता है और उनकी देखभाल की जाती है। लेकिन लड्डू गोपाल को घर में रखने के कुछ नियम हैं। इन नियमों का पालन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है।
बाहर जाते समय इस चीज का रखें ख्याल
लड्डू गोपाल, श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप माना जाता है इसलिए बच्चे की तरह उनकी देखभाल करनी होती है । अगर आपने घर में लड्डू गोपाल को विराजमान किया है तो उन्हें कभी भी घर में अकेला न छोड़ कर जाएं। जहां भी आप जाते हैं उन्हें भी अपने साथ लेकर जाना होता है ।
Also Read: जिसकी कुंडली में बुधादित्य राज योग उसे राजा बनने से कोई नहीं रोक सकता, जानें अपनी कुंडली
स्नान कराते समय ध्यान रखें ये बात
लड्डू गोपाल को रोज स्नान कराना जरूरी है। शंख में लक्ष्मी जी का वास माना गया है। इसलिए स्नान करवाते समय शंख का इस्तेमाल अवश्य करें। इसके बाद यह पानी तुलसी के पौधे में चढ़ा दें।
इस तरह करें श्रृंगार
स्नान के बाद लड्डू गोपाल को साफ-सुथरे और धुले हुए वस्त्र पहनाएं। कृष्ण भगवान को श्रृंगार अति प्रिय है, इसलिए वस्त्र पहनाने के बाद लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें। इसके लिए चंदन का टीका लगाएं और जेवर आदि पहनाएं। आरती के बाद उन्हें बेले के फूल और केला अर्पित करें। इससे वह प्रसन्न होते हैं।
कितनी बार लगाएं भोग
लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाना चाहिए। उनका भोग हमेशा सात्विक होना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में खाने में प्याज, लहसुन और मांस का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। आपकी रसोई में जो कुछ भी पकता है उसका भोग लड्डू गोपाल को जरूर लगाना चाहिए।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।