Panchang Today : आज इन शुभ मुहूर्तों में करें हनुमान जी और शनिदेव की पूजा, नोट करे विधि

  
 Today Panchang

Aapni News, Religion

पंचक प्रारंभ सायं 06.43 मिनट सेे। भद्रा प्रात 10 बजे से रात्रि 08.45 मिनट तक। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ऋतु। प्रात 09 बजे से प्रात10.30 मिनट तक राहुकालम्। 15 अप्रैल, शनिवार, 25, चैत्र (सौर) शक 1945, 2, वैशाख मास प्रविष्टे 2080, 23, रमजान सन् हिजरी 1444, वैशाख कृष्ण दशमी रात्रि 08.45 मिनट तक उपरांत एकादशी श्रवण नक्षत्र प्रात 07.35 मिनट तक। वणिज करण, चंद्रमा मकर राशि में सायं 06.43 मिनट तक उपरांत कुंभ राशि में। हनुमान जी पूजा करे आप सदा हनुमान की कृपा बनी रहेगी, आज के दिन शनिदेव जी को तेल चढाये आपकी मनोकामना पूर्ण होगीं 

Also Read: गर्मियों में गुड़ खाने से होते हैं ये नुकसान, आयुर्वेद एक्सपर्ट से जानें नुकसान

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय - 5:56 AM
सूर्यास्त - 6:47 PM
चन्द्रोदय - Apr 16 3:36 AM
चन्द्रास्त - Apr 16 1:46 PM

Also Read: आ गया भारत का पहला सैमसंग OLED स्मार्ट टीवी, देखें पहली झलक

आज के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:27 ए एम से 05:12 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:47 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:21 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:45 पी एम से 07:08 पी एम
अमृत काल- 08:12 पी एम से 09:42 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11:59 पी एम से 12:43 ए एम, अप्रैल 16
सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:56 ए एम से 07:36 ए एम

Also Read: अंजलि अरोड़ा का MMS सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने

आज के अशुभ मुहूर्त- 

राहुकाल- 09:09 ए एम से 10:45 ए एम
यमगण्ड- 01:58 पी एम से 03:34 पी एम
आडल योग- 05:56 ए एम से 07:36 ए एम
विडाल योग- 07:36 ए एम से 05:51 ए एम, अप्रैल 16
गुलिक काल- 05:56 ए एम से 07:32 ए एम
दुर्मुहूर्त- 05:56 ए एम से 06:48 ए एम
भद्रा- 09:59 ए एम से 08:45 पी एम
पञ्चक- 06:44 पी एम से 05:55 ए एम, अप्रैल 16

Also Read: कुत्ते ने CM का पोस्टर फाड़ा तो FIR दर्ज, TDP समर्थक बोलीं- जिन लोगों ने डॉग को उकसाया उन पर भी एक्शन हो

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।