Organ Donation Story of 6 Year Old Girl: 6 साल की बच्ची बनी मिसाल जानिए अमर बनाने वाले अंगदान की कहानी

Organ Donation Story of 6 Year Old Girl
Aapni News, New Delhi
जिद और जल्दबाजी जीवन की गति को रोक देती है. जिद और जल्दबाजी वो लोग करते हैं जो जीवित हैं. यही लोग इस दौरान आजादी का जमकर दोहन भी कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि जीवन का असली अर्थ जिद नहीं बल्कि जज्बा है. इसके केंद्र में 6 साल की उस बच्ची की कहानी है, जिसकी मृत्यु के बाद उसके शरीर के चार अंगों का दान किया गया. इस अंगदान ने इस बच्ची को अमर बना दिया. इस बच्ची का नाम है, रोली प्रजापति. जो देश की राजधानी दिल्ली के पास नोएडा में अपने परिवार के साथ रहती थी. लेकिन 27 अप्रैल की रात एक व्यक्ति ने इस बच्ची की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद इस बच्ची के माता-पिता ने तय किया कि वो उसके जरूरी अंगों का दान कर देंगे.
Also Read: Government Order: धरना प्रदर्शन से पहले प्रशासनिक स्वीकृति अनिवार्य, विपक्ष ने किया हंगामा
सबसे कम उम्र की Organ Donor
अब 6 साल की ये बच्ची दिल्ली AIIMS के इतिहास में सबसे कम उम्र की Organ Donor बन गई है. और उसने अपनी मृत्यु के बाद चार लोगों को नया जीवन दिया है. हालांकि इस बच्ची पर गोली चलाने वाले व्यक्ति की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस बच्ची की कहानी हमें बताती है कि अमर होने के लिए और मोक्ष पाने के लिए आपको लंबा जीवन नहीं बल्कि बड़ा जीवन जीने की जरूरत है, यानी अमर होने के लिए ना तो बड़े-बड़े समाधि स्थल और स्मारक बनाने की जरूरत है और ना ही अपने नाम पर पार्क और सड़कों के नाम रखने की जरूरत है, बस जीवन में कुछ ऐसा करने की जरूरत है कि लोग आपको हमेशा याद रखें. भावुक करने वाली इस कहानी के जरिए आज आप जीते जी मृत्यु की कला को सीख जाएंगे. हालांकि इसके साथ ही हम चाहते हैं कि इस बच्ची की हत्या करने वाले लोगों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि इसे भी इंसाफ मिल सके.
ये अंग किए जा सकते हैं दान
कहते हैं जब कोई व्यक्ति इस दुनिया से चला जाता है तो वह लोगों की यादों में हमेशा जीवित रहता है. हालांकि Organ Donation की मदद से कोई व्यक्ति, दूसरों के शरीर में भी जीवित रह सकता है. अब आपको अमर बनाने वाले अंगदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बताते हैं. हमारे शरीर के जिन 17 अंगों को दान किया जा सकता है उनमें प्रमुख हैं, Heart, Lungs, Liver, Kidneys और Skin.
– अंगदान के मामले में हमारे देश में जागरूकता की कमी है. देश में हर वर्ष Organ Transplant के लिए 5 लाख अंगों की जरूरत होती है. लेकिन जरूरत के मुताबिक Organs नहीं मिल पाते हैं .
– हर वर्ष 2 लाख Cornea की जरूरत है लेकिन सिर्फ 50 हजार ही दान किए जाते हैं.
– Kidney के मामले में ये अंतर और भी ज्यादा है. हर वर्ष 2 लाख Kidneys की Demand है लेकिन मिलती हैं सिर्फ 1684.
– देश में Heart की जरूरत वाले हर 147 लोगों में सिर्फ 1 को ही ये Organ मिलता है. Liver के मामले में हर 70 में से 1 व्यक्ति की Demand ही पूरी होती है.
– यानी भारत में Organs की बहुत ज्यादा कमी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां रोली प्रजापति के परिवार की तरह अंगदान का फैसला लेने वाले लोगों की कमी है.
– देश में हर 10 लाख लोगों में 1 व्यक्ति भी अंगदान नहीं करता है. जबकि अमेरिका में हर 10 लाख लोगों में 32 और स्पेन में 46 लोग Organ Donate करते हैं.
Also Read: 52nd Tiger Reserve: बूंदी का रामगढ़ अभयारण्य राजस्थान का चौथा और देश का 52वां टाइगर रिजर्व बना
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।