Muskan Baby Dance: स्टेज पर किया मुस्कान बेबी ने कमाल का डांस, डांस देख चाचा भी हो गए पागल
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी इन दिनों रागिनी कार्यक्रमों की जान बनी हुई हैं. वो अपने देसी अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं.
Jul 23, 2024, 17:18 IST
Muskan Baby Dance Video:: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी इन दिनों रागिनी कार्यक्रमों की जान बनी हुई हैं. वो अपने देसी अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं.
यूं तो सोशल मीडिया मुस्कान के कई डांस वीडियो से भरा पड़ा है, लेकिन उनके कुछ पुराने स्टेज डांस वीडियो अपने आप में बेहतरीन हैं. ऐसा ही एक वीडियो यह है, जिसमें वो पलवल में खूब धूम मचा रही हैं.
मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो 6 साल पहले 'केशु हरियाणवी' चैनल ने रिलीज किया था. कार्यक्रम स्थल पलवल है. इसमें मुस्कान बेबी सिंगर राजू पंजाबी के मशहूर गाने 'सिंगल पीस' पर परफॉर्म कर रही हैं.
अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. मुस्कान ग्रे कुर्ती और लाल सलवार में स्टेज पर कमाल का जलवा बिखेर रही हैं. केपी कुंडू के लिखे गाने के बोल पर उनका अंदाज देखने लायक है.