IAS Success Story: शेखावाटी की बेटी स्वाति मीणा जो बनी देश की सबसे युवा कलेक्टर, उस पर गुंडे ही नहीं नेता भी खाते हैं खौफ

Aapni News, Success Story
IAS Success Story: तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा.. प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा.. थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर.. मंज़िल भी मिलने का मज़ा भी आएगा... देश की सबसे कठिन परीक्षा यानि सिविल सर्विस परीक्षा को पास करना लाखों युवाओं का सपना होता है, लेकिन महज स्वाति मीणा ने 22 साल की उम्र में यूपीएससी क्लियर कर देश की सबसे युवा कलेक्टर बनना भी आसान भी नहीं होता है. राजस्थान के सीकर में जन्मी स्वाति मीणा ने ना सिर्फ देश की सबसे युवा कलेक्टर का तमगा हांसिल किया और बल्कि स्वाति सबसे दबंग आईएएस अधिकारी बन गई.
सन् 1984 में राजस्थान के सीकर जिले के बेहद छोटे से शहर की श्रीमाधोपुर के गांव बुर्जा की ढाणी में स्वाति मीणा का जन्म हुआ है. स्वाति मीणा के पिता भी आईआरएस अफसर हैं जबकि उनकी माता डॉक्टर सरोज मीणा पेट्रोल पंप के ऑनर हैं. स्वाति मीणा की मां यह चाहती थी कि स्वाति डॉक्टर बने और लेकिन जब स्वाति 8 क्लास में थी तो उनकी मौसी आईआरएस अधिकारी बनी. जिसे देख उनके पिता बहुत खुश हुए थे. तभी से स्वाति मीणा ने यह ठान लिया था कि उसे भी आईएएस अधिकारी बनना है.
स्वाति मीणा को पिता ने करवाई तैयारी
आईआरएस पिता की भी गाइडलाइंस में स्वाति यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी करती रही. उनका साथ उनकी तैयारी में उनके पिता ने बहुत जोर दिया. लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की तैयारी पिता ने ही करवाई. इसी कड़ी मेहनत के बदौलत स्वाति मीणा ने महज 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा को पास भी कर ली. सन् 2007 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में में स्वाति मीणा ने आल इंडिया रैंक 260 हासिल की और अपने बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस बनने का गौरव हांसिल किया.
आईएएस बनने के बाद स्वाति मीणा को मध्यप्रदेश में कैडर मिला. जहां उसका जिला कलक्टर के पद पर तैनात हुए आईएएस स्वाति मीणा ने नर्मदा के रेत और खनन माफिया पर नकेल कसी और उसके साथ ही स्वाति मीणा को अपने काम में सियासतदानों का हस्तक्षेप और निकम्मे ब्यूरोक्रेट्स पसंद नहीं था. इसी वजह से इन्हें दबंग आईएएस के तौर पर भी पहचाना भी जाता है.
25 मई 2014 को स्वाति मीणा शादी के बंधन में बंध गई और स्वाति ने IAS तेजस्वी नायक से शादी की. मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले तेजस्वी नायक भी मध्य प्रदेश कैडर में ही पोस्टेड है. नौकरी के शुरुआती दिनों में स्वाति को मध्य प्रदेश के कोमा में पोस्टिंग मिली जबकि तेजस्वी नायक को कटनी में तैनात किया गया. यही से दोनों की मुलाकात का दौर शुरू हुआ. पहले दोनों की दोस्ती हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी के बंधन में बंध गए.
Also Read: UPSC Success Story: बचपन में पिता की बात को गांठ बांधकर पढ़ी और बन गई आईपीएस, जानें सफलता की कहान
Also Read: UPSC Success Story: सबसे कम उम्र के DIG की कहानी जो कर चुके हैं बिग बॉस के ऑफर को भी रिजेक्ट
Also Read : सुमित शाह की प्रेरक कहानी, एक इंटरनेट मार्केटियर से एंटरप्रेन्योर का सफर
Also Read: UPSC Success Story: किसान की बेटी सेल्फ स्टडी के आधार पर बनी आईएएस, जानें उनकी सफलता का राज
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।