IAS Success Story: मॉडल से IAS बनने वाली इस महिला ऑफिसर की ये है कहानी

Aapni News, Success Story
IAS Success Story: कहते हैं कि जो काम करने में मन लगाते हैं तो मजा भी आता हैं अगर उसी को करेंगे तो ज्यादा अच्छा ही कर पाएंगे. ऐसी ही यह कहानी है कि मॉडल से आईएएस बनीं ऐश्वर्या श्योराण की ये कहानी. जिन्होंने अपने मॉडलिंग के करियर को छोड़कर उन्होंने आईएएस बनना भी ठीक समझा. राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस अफसर बनने में भी सफल रहीं. ऐश्वर्या सन् 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.
ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी स्कूली शिक्षा में चाणक्य पुरी के संस्कृति मॉडल स्कूल में पढ़ाई पूरी की. उन्होंने 12वीं कक्षा में 97.5þ अंक प्राप्त भी किए थे और स्कूल टॉपर रही थी. ऐश्वर्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ऐश्वर्या श्योराण एक मॉडल थीं. उन्होंने 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.
ऐश्वर्या श्योराण का सन् 2018 में आईआईएम इंदौर में चयन भी हो गया था लेकिन उस समय उनका ध्यान यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने पर भी केंद्रित था. ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग क्लास में गए यूपीएससी की परीक्षा पास भी की. ऐश्वर्या ने 10 महीने घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने में सफल रहीं.
ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तैनात भी हैं. ऐश्वर्या श्योराण की मां सुमन हाउस वाइफ हैं और उनका परिवार फिलहाल मुंबई में रहता है.
Also Read: UPSC Success Story: बचपन में पिता की बात को गांठ बांधकर पढ़ी और बन गई आईपीएस, जानें सफलता की कहानी
Also Read: UPSC CSE Result 2021:सिविल सेवा परीक्षा में प्रयागराज के अतुलेश ने पांचवें प्रयास में पाई सफलता
Also Read: इंटरव्यू से ठीक पहले पिता को खोने के बाद भी किया यूपीएससी क्रैक, मिलें IAS डॉ. राजदीप सिंह खैरा से
Also Read: UPSC Success Story: किसान के बेटे ने 3 बार की यूपीएससी की परीक्षा पास, पढ़िये सफलता की कहानी
Also Read: UPSC Success Story: बचपन में पिता की बात को गांठ बांधकर पढ़ी और बन गई आईपीएस, जानें सफलता की कहानी
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।