IPS Success Story: मनोज रावत ने सनी देओल की फिल्म देखते-देखते तय किया IPS बनना है, ये है मनोज रावत का IPS ऑफिसर बनने की पूरी कहानी

Aapni News, Success Story
IPS Success Story: मनोज रावत यह कहते हैं कि जब हमें मोटिवेशन मिल जाता है टारगेट सेट भी कर लेते हैं तो फिर उसके मुताबिक ही अपनी तैयारी भी करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक फिल्म देखकर मोटिवेशन मिला और फिर टारगेट सेट कर लिया. हम बात कर रहे हैं आईपीएस अफसर मनोज रावत. मनोज रावत ने सनी देओल की फिल्म इंडियन देखी थी. इस फिल्म मे सनी देओल ने एक आईपीएस अफसर की भूमिका भी निभाई है. बस इसी से इंस्पायर होकर मनोज रावत ने तय कर लिया कि उन्हें एक आईपीएस अफसर ही बनना है.
साल 2008 में मनोज रावत के पिता की नौकरी भी चली गई थी. उनकी मां हाउस वाइफ थीं. मनोज रावत 3 भाई बहनों में सबसे बड़ा है तो परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. उस समय मनोज रावत ने राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी निकली हुई थीं. उन्होंने आवेदन भी किया और नौकरी मिल गई. इसके बाद मनोज ने पढ़ाई नहीं छोड़ी. उसी दौरान पॉलिटिकल साइंस में उन्होंने एमए किया.
इसके बाद मनोज रावत ने सन् 2013 में मनोज रावत को कोर्ट में क्लर्क की नौकरी मिल गई. नौकरी मिलने के बाद कॉन्स्टेबल के पद से रिजाइन भी दे दिया. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. वह लगातार यूपीएससी की तैयारी करते रहे और इसी दौरान उन्हें सीआईएसएफ में भी नौकरी मिली थी लेकिन बनना तो आईपीएस ऑफिसर था इसलिए नौकरी को जॉइन नहीं किया.
जब उन्होंने सन् 2014 और 2015 में यूपीएससी का एग्जाम दिया तो उन्होंने प्री तो क्लियर भी कर लिया लेकिन मेन्स क्वालिफाई नहीं कर पाया. इसके बाद सन् 2017 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा तो पास कर ली लेकिन मनचाहा पद नहीं मिला तो उन्होंने तैयारी करना जारी रखा.
फिर उसने सन् 2019 में जब उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया और आईपीएस अफसर भी बन गए. मनोज रावत द्वारा तीन-तीन सरकारी नौकरियां छोड़ देने का कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन मनोज रावत अपने परिवार वाले उनके फैसले साथ खड़े रहे.
Also Read: UPSC Success Story: बचपन में पिता की बात को गांठ बांधकर पढ़ी और बन गई आईपीएस, जानें सफलता की कहान
Also Read: UPSC Success Story: सबसे कम उम्र के DIG की कहानी जो कर चुके हैं बिग बॉस के ऑफर को भी रिजेक्ट
Also Read : सुमित शाह की प्रेरक कहानी, एक इंटरनेट मार्केटियर से एंटरप्रेन्योर का सफर
Also Read: UPSC Success Story: किसान की बेटी सेल्फ स्टडी के आधार पर बनी आईएएस, जानें उनकी सफलता का राज
Also Read: UPSC CSE Result 2021:सिविल सेवा परीक्षा में प्रयागराज के अतुलेश ने पांचवें प्रयास में पाई सफलता
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।