एक ही घर के चारों भाई-बहनों ने पास की UPSC की परीक्षा, आज हैं आईएएस और आईपीएस ऑफिसर

जहां 4 भाई-बहनों ने एक-एक कर के यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली और आईएएस व आईपीएस ऑफिसर बन गए.
  
ias or ips officer

Aapni News, Success Story

Success Story : आपने कभी सुना है कि एक ही घर के सभी बच्चे IAS या IPS ऑफिसर हों. या कभी यह देखा है कि एक ही घर में सभी भाई बहन सिविल सर्विसेज में हों. अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही घर की कहानी सुनाने वाले हैं, जहां 4 भाई-बहनों ने एक-एक कर के यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली और आईएएस व आईपीएस ऑफिसर बन गए. जहां कभी-कभी पूरे खानदान में एक आम बच्चा यूपीएससी क्लियर करता है, वहां इन 4 भाई-बहनों (योगेश, माधवी, लोकेश, क्षमा) ने एक ही समय में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS व IPS ऑफिसर बन दिखाया है.

Also Read: Success Story: हिंदी मीडियम से कंडेक्टर की बेटी बनी आइएएस, जानें जाटनी पूजा हुड्डा की सफलता की कहानी

ias or ips officer

पिता ने नहीं छोड़ी पढ़ाई-लिखाई में कोई कमी
दरअसल, ये चारों भाई बहन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिलें के रहने वाले हैं. इनके पिता अनिल मिश्रा अपनी पत्नी के साथ दो कमरों के मकान में रहा करते थे. अनिल मिश्रा के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनका नाम योगेश, लोकेश, माधवी और क्षमा है. मिश्रा जी का सपना था कि वे अपने बच्चों को सफलता के शिखर पर चढ़ते हुए देखें और यही कारण है कि उन्होंने कभी अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कोई कोताही नहीं बरती. आज उसी का परिणाम है कि अनिल मिश्रा गर्व से छाती चौड़ी करके चलते हैं.

ऐसे शुरू हुआ घर में ऑफिसर बनने का सिलसिला
बता दें कि यूपीएससी की तैयारी करने का फैलसा भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई योगेश मिश्रा ने किया. योगेश ने इस परीक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की और मेहनत का फल भी उन्हें जल्द ही मिला. वह साल 2013 में एग्जामिनेशन की रिजर्व लिस्ट में चुने गए. परीक्षा पास करने के बाद उन्हें आईएएस अधिकारी का पद सौंपा गया. बड़ें भाई योगेश के सिविस सर्विसेस में सेलेक्शन के बाद बहन माधवी ने यूपीएससी देने का मन बनाया और उनकी तैयारी भी कुछ ऐसी थी कि अगले ही साल 2014  में उन्होंने 62वीं रैंक हासिल कर घर में ऑफिसर बनने के इस सिलसिले को आगे बढ़ाया.

Also Read: किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है ये महिला ऑफिसर, हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई कर क्रैक की UPSC की परीक्षा

छोटे भाई और बहनों ने भी ऑफिसर बनने के सिलसिले को आगे बढ़ाया
माधवी के साथ ही छोटे भाई लोकेश ने भी यूपीएससी की सिविल सर्विसेस में अपना हाथ आजमाया और साल 2014 में ही एग्जामिनेशन की रिजर्व लिस्ट में अपनी जगह बना डाली. हालांकि, उन्होंने दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया और पहले के मुकाबले परीक्षा के लिए और अधिक मेहनत की, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अगले साल 2015 में ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल कर डाली और अपने परिवार की यूपीएससी क्रैक कर ऑफिसर बनने की परंपरा जारी रखी.

ias or ips officer

आज घर से सभी बच्चे कर देश सेवा
अब सबसे छोटी बहन क्षमा भी कहां पीछे रहने वाली थी, जहां बड़े-भाई बहन ऑफिसर हो, वहां वह कैसे उनके नक्शे कदम पर ना चले. उन्होंने भी साल 2015 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दी. इस अटेंप्ट में उन्होंने 172वीं रैंक हासिल की थी. इसी के कारण उनका सिलेक्शन डिप्टी एसपी के तौर पर हुआ था. इसलिए क्षमा अपनी इस रैंक से संतुष्ट नहीं थीं, जिस कारण उन्होंने यूपीएससी का एक और अटेंप्ट दिया और इस बार उनका चयन आईपीएस ऑफिसर के लिए हो गया. आज मिश्रा परिवार के सभी बच्चे आईएएस और आईपीएस के पद पर रह कर देश सेवा कर रहे हैं.  

Also Read: 12वीं में किया नॉर्थ इंडिया टॉप, फिर महज 22 की उम्र में बन गई IAS

Also Read: स्कूल में ही सोच लिया था IAS बनूंगा और कॉलेज से निकलते ही पूरा किया सपना, हासिल की 20वीं रैंक

Also Read: Success Story: हिंदी मीडियम से कंडेक्टर की बेटी बनी आइएएस, जानें जाटनी पूजा हुड्डा की सफलता की कहानी

Also Read: Success Story: बेहद दबंग हैं ये आईएएस अधिकारी, फिल्मी अंदाज में करते हैं छापेमारी

Also Read: UPSC Success Story: दीवारों पर इंग्लिश के शब्दों के अर्थ लिखकर सीखी अंग्रेजी, जानें सुरभि गौतम की आईएएस बनने की कहानी

Also Read: IPS Success Story: जितना सुंदर काम उससे कहीं ज्यादा सुंदर लुक्स के कारण चर्चा में है आईपीएस नवजोत सिमी, देखें खूबसूरत तस्वीरें भी

Also Read: IAS Success Story: विदेश की 1 करोड़ की नौकरी छोड़ पहले प्रयास में UPSC 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया की जानें सफलता की कहानी

Also Read:  IAS Success Story: एमबीबीएस व पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाला 23 साल का धवल पटेल जानें कैसे बना आईएएस

Also Read:  IAS Success Story: एमबीबीएस व पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाला 23 साल का धवल पटेल जानें कैसे बना आईएएस

Also Read: UPSC Success Story: बचपन में पिता की बात को गांठ बांधकर पढ़ी और बन गई आईपीएस, जानें सफलता की कहानी

Also Read: IPS Success Story: जितना सुंदर काम उससे कहीं ज्यादा सुंदर लुक्स के कारण चर्चा में है आईपीएस नवजोत सिमी, देखें खूबसूरत तस्वीरें भी

 
Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।