IAS Success Story: जानें एक ऐसे आइएएस ऑफिसर के बारें में जिन्होंने चौथे प्रयास में यह रैंक हासिल कर बन गए आइएएस ऑफिसर

सोहनलाल राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने सीकर के 1 स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।
  
sohan lal

Aapni News, Success Story

IAS Success Story: आईएएस सक्सेस स्टोरी के कॉलम में हम हर रोज यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की कहानी को सुनाते हैं। इसी कड़ी में आज हम 1 ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा में सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता प्राप्त की। इस व्यक्ति का नाम है सोहनलाल। राजस्थान के निवासी सोहनलाल ने कैसे पास की सबसे मुश्किल परीक्षा और क्या थी उनकी रणनीति आइए जानते हैं।

Also Read: Success Story: आजम खान का किला उखाड़ने वाला IAS कौन है, जानें उनके बारे में विस्तार से

सोहनलाल राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने सीकर के 1 स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद, उन्हें आईआईटी दिल्ली में मिला। यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग में अपनी बैचलर डिग्री हासिल की। सोहनलाल के पिता गोरधन राम खेती करते हैं, जबकि माता मनरेगा में मजदूरी का काम करती हैं।

Also Read: Success Story: हिंदी मीडियम से कंडेक्टर की बेटी बनी आइएएस, जानें जाटनी पूजा हुड्डा की सफलता की कहानी
जॉब नहीं तैयारी को चुना
सोहनललाल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद ही ये ठान लिया था कि वे जॉब नहीं करेंगे बल्कि वे अपना सपना IAS अधिकारी बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए आगे कदम बढ़ाएगे। इसी वजह से उन्होंने संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा भी नहीं लिया। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

Aloso Read: UPSC Success Story: एक अनपढ़ माता पिता का बेटा यूपीएससी क्रेक कर ऐसे बना सरकारी अफसर, जानें कैसा रहा सोहन लाल सिहाग का IAS ऑफिसर बनने का सफर

कोचिंग नहीं ल्वनजनइम से की तैयारी
सोहनलाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए किसी मंहगी कोचिंग का सहारा तक भी नहीं लिया था बल्कि इंटरनेट से सहायता ली थी। वे यूट्यूब पर उपलब्ध संबंधित वीडियोज की सहायता से पढ़ा करते थे। हर दिन लगभग 8 घंटे पढ़ते थे।

Also Read: UPSC मेंन्स में डेंगू होने के बावजूद ज्योतिष को झुठलाते हुए ऐसे बने नवजीवन आइएएस, पढ़ें संर्घष की कहानी

तीन बार में मिली असफलता
सिविल सेवा परीक्षा के दौरान सोहनललाल को एक या दो नहीं बल्कि 3 बार परीक्षा में असफलता मिली थी लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। वे जुटे रहे। अपनी कमियों पर काम करते रहे।

Also Read: IAS Success Story: गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सुरभि गौतम बनी IAS, जानें संघर्ष की पूरी कहानी

चौथे प्रयास में हासिल की ये रैंक
3 प्रयासो में होने वाली कमियों पर काम करने के बाद और पाठ्यक्रम में और पकड़ बनाने के बाद चौथी बार प्रयास दिया था। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई। उन्होंने परीक्षा के तीनों चरण- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन किया था और उनको 681वीं रैंक हासिल की थी। यह रैंक प्राप्त करके वे आईएएस अधिकारी बन गए थे।

Also Read: IAS Success Story: एक मजदूर की बेटी अवस्थी एस 2 बार हुई फेल, तीसरे प्रयास में ऐसे बनी IAS ऑफिसर, जानें कैसा रहा अवस्थी एस का आईएएस ऑफिसर बनने का सफर

Also Read: UPSC CSE: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए क्या है योग्यता और कौन-कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा? 

Also Read: Success Story: बेहद दबंग हैं ये आईएएस अधिकारी, फिल्मी अंदाज में करते हैं छापेमारी

Also Read: UPSC Success Story: दीवारों पर इंग्लिश के शब्दों के अर्थ लिखकर सीखी अंग्रेजी, जानें सुरभि गौतम की आईएएस बनने की कहानी

Also Read: Success Story: बेहद दबंग हैं ये आईएएस अधिकारी, फिल्मी अंदाज में करते हैं छापेमारी

Also Read: UPSC Success Story: दीवारों पर इंग्लिश के शब्दों के अर्थ लिखकर सीखी अंग्रेजी, जानें सुरभि गौतम की आईएएस बनने की कहानी

Also Read: IPS Success Story: जितना सुंदर काम उससे कहीं ज्यादा सुंदर लुक्स के कारण चर्चा में है आईपीएस नवजोत सिमी, देखें खूबसूरत तस्वीरें भी

Also Read: IAS Success Story: विदेश की 1 करोड़ की नौकरी छोड़ पहले प्रयास में UPSC 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया की जानें सफलता की कहानी

Also Read:  IAS Success Story: एमबीबीएस व पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाला 23 साल का धवल पटेल जानें कैसे बना आईएएस

Also Read:  IAS Success Story: एमबीबीएस व पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाला 23 साल का धवल पटेल जानें कैसे बना आईएएस

Also Read: UPSC Success Story: बचपन में पिता की बात को गांठ बांधकर पढ़ी और बन गई आईपीएस, जानें सफलता की कहानी

Also Read: IPS Success Story: जितना सुंदर काम उससे कहीं ज्यादा सुंदर लुक्स के कारण चर्चा में है आईपीएस नवजोत सिमी, देखें खूबसूरत तस्वीरें भी

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।