Aapni News, Mahendergarh
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में नियुक्त एक नायब तहसीलदार को रजिस्ट्री के नाम पर एक वकील से रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। फिलहाल वह रिश्वतखोर नायब तहसीलदार हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया। विजिलेंस टीम ने उसे ₹14000 की रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथों उसके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने गिरफ्तारी के बाद रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।
यह भी पढेंः Big Breaking: हरियाणा का एचसीएस अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार
दरअसल महेंद्रगढ़ जिला के कस्बा सतनाली निवासी एडवोकेट बलवीर को अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी। सतनाली के नायब तहसीलदार अमित कुमार ने रजिस्ट्री की एवज में ₹14000 की डिमांड वकील बलवीर से की। इस दौरान वकील ने रिश्वत की डिमांड की शिकायत विजिलेंस टीम को कर दी। उसके बाद रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को पकड़ने के लिए विजिलेंस टीम द्वारा जाल बिछाया गया।
यह भी पढेंः एक्टिव मॉड में पुलिसः एक दिन में 20 मामले दर्ज कर 23 लोगों को किया गिरफ्तार
टीम ने ₹14000 केमिकल लगाकर एडवोकेट को दे दिए और जैसे ही मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे नायब तहसीलदार ने अपने ऑफिस में एडवोकेट बलबीर से रिश्वत की राशि ली तो उसे विजिलेंस टीम ने काबू कर लिया। विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई इंचार्ज नवल किशोर के नेतृत्व में की गई। फिलहाल रिश्वतखोर नायब तहसीलदार अमित कुमार को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।