सरकारी नौकरी की चाह में बेटे ने मां-बाप व दादी को उतारा मौत के घाट, घर में सैनिटाइजर से जलाता रहा डेडबॉडी

Aapni News, Crime
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है. यहां एक व्यक्ति ने पैसों और अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी के लालच में अपने माता-पिता और दादी की हत्या कर दी. इसके बाद घर में ही लाशों को लकड़ी और सैनिटाइजर से दो दिन तक जलाता रहा. इसके बाद पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस जब मामले की जांच करने उसके घर पहुंची तो घर में खून के छींटे मिले.
Also Read: रिश्ते को बनाना चाहते है मजबूत तो अपने पार्टनर से जरूर बोलें ये 5 झूठ, कभी नहीं होगा घर में झगड़ा
पुलिस को घर में जले हुए मानव अवशेष भी मिले. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक शिक्षक के बड़े बेटे उदित से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने माता-पिता और दादी की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया.
Also Read: Ajab-Gajab: जानिए देश का ऐसा इकलौता गांव जहां महिलाएं नहीं पहनती कपड़े!
जानकारी के अनुसार, यह मामला महासमुंद जिले के सिघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटका का है. यहां शिक्षक प्रभात भोई अपनी पत्नी सुलोचना भोई और मां 75 वर्षीय झरना भोई के साथ रहते थे. प्रभात का बेटा उदित भी उनके साथ रहता था. शिक्षक का एक बेटा रायपुर में एमबीबीएस कर रहा है. बताया जा रहा है कि प्रभात का बड़ा बेटा उदित भोई नशे का आदी है. वह अक्सर पैसों के लिए अपने माता-पिता से झगड़ता रहता था.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।