BPL Ration Card: हरियाणा BPL राशनकार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें, फोर व्हीलर वालों का कटेगा कार्ड

Aapni News, Haryana
BPL Ration Card: परिवार पहचान पत्र में लाइट मोटर व्हीकल (LMV) वालों में पात्रों के लिए राहत भरी खबर है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज कई दिनों से वायरल हो रहा था कि जिसके पास बाइक है उसका BPL राशन कार्ड काटा जाएगा. इसको लेकर विभाग की ओर से ताजा जानकारी साझा की गई है.
इनके काटे जायेंगे राशनकार्ड
LMV की वजह से बीपीएल राशन कार्ड कटने के मैसेज तेजी से वायरल हो रहें हैं. क्रीड विभाग ने बताया है कि लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में मोटरसाइकिल, कार सहित कई अन्य कई वाहन शामिल हैं लेकिन यहां केवल उन्हीं परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काटे जा रहे हैं, जिनके पास फोर- व्हीलर वाहन है. ऐसे में विभाग की इस जानकारी से लोगों का भ्रम दूर हुआ है और टू- व्हीलर वाहन रखने वालों को राहत पहुंची है .
Also Read: हरियाणा मुख्यमंत्री ने सिरसा के गांव में किया पशु चिकित्सालय का उद्घाटन
अधिकारियों ने किया स्पष्ट
लगभग एक महीने पहले परिवार पहचान पत्रों में राशन कार्ड कटने की ग्रीवेंस लगाए जाने पर LMV होने के मैसेज आने शुरू हो गए थे. लेकिन तब यह स्पष्ट नहीं हुआ कि लाइट मोटर व्हीकल के तहत आने वाले वाहनों में कौन- कौन से वाहन रखने वालों के राशनकार्ड काटे जा रहे है . अब पिछले सप्ताह क्रीड विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि LMV के तहत फोर व्हीलर वाहन रखने वालों के ही राशनकार्ड काटे जाएंगे.
बिजली बिल लिमिट बढ़ाने की घोषणा
बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा था कि अब 12 हजार रुपए सालाना बिजली बिल वाले परिवारों के भी बीपीएल राशन कार्ड बनेंगे. पहले यह लिमिट 9 हजार रुपए की थी लेकिन परिवार पहचान पत्र में अब तक इससे संबंधित कोई गाइडलाइन नहीं है और न ही जिन 9 हजार बिल वाले लोगों के नाम राशन कार्डों से कटे, उनके नाम भी जुड़ने शुरू नहीं हो सके हैं. क्रीड विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस महीने के आखिर तक अपडेशन का काम पूरा होगा, तभी यह घोषणा सिरे चढ़ सकती है.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।