हरियाणा शिक्षकों को सौगात, गर्मियों की छुट्टियों में परिवार संग घूमने के लिए निदेशालय ने दिए 82 करोड़ रुपए

Aapni News, Haryana
हरियाणा सरकार ने शिक्षकों की मौज कर दी है। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में वो अपने परिवार के साथ घुमने जा सकते है , शिक्षा निदेशालय ने साल 2020-23 के अन्तर्गत शिक्षकों को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के लिए 82 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी है।
इसके अलावा, गैर शैक्षणिक स्टाफ लिपिक और चौकीदारों के लिए प्रत्येक जिले में 5-5 लाख रुपये दिए गये हैं। सबसे ज्यादा राशि हिसार और सबसे कम मेवात जिले को मिली है।
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक टीचर को 4 साल बाद भ्रमण पर जाने के लिए अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है। बता दें कि 1 जून से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां होने जा रही है और इसके बाद जिला स्तर पर डीईओ के माध्यम से यह राशि दी जाती है।
वहीं विभाग ने राशि जारी करने के साथ ही हिदायत भी दी है कि एलटीसी बजट को इसी साल के आखिर तक खर्च करना जरूरी है। उधर, एलटीसी राशि जारी होने की सूचना मिलते ही टीचरों ने अभी से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
जिलों को वितरित राशि
जिला राशि
हिसार 6.60 करोड़ रुपये
सोनीपत 5.25 करोड़ रुपये
भिवानी 4.89 करोड़ रुपये
जींद 4.86 करोड़ रुपये
करनाल 4.63 करोड़ रुपये
गुरुग्राम 4.39 करोड़ रुपये
रोहतक 3.95 करोड़ रुपये
सिरसा 3.87 करोड़ रुपये
झज्जर 3.83 करोड़ रुपये
कैथल 3.71 करोड़ रुपये
रेवाड़ी। 3.69 करोड़ रुपये
Also Read: Griha Lakshmi Yojana के तहत महिलाओं को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी सरकार
कुरुक्षेत्र 3.55 करोड़ रुपये
नारनौल 3.54 करोड़ रुपये
पानीपत 3.29 करोड़ रुपये
अंबाला 3.37 करोड़ रुपये
फतेहाबाद 3.32 करोड़ रुपये
फरीदाबाद 3.12 करोड़ रुपये
यमुनानगर 2.81 करोड़ रुपये
चरखी-दादरी 2.33 करोड़ रुपये
पलवल 2.27 करोड़ रुपये
पंचकूला 2.18 करोड़ रुपये
मेवात 1.98 करोड़ रुपये
Also Read: Haryana News: हरियाणा निवासियों को सरकार का तोह्फा, इस योजना के तहत मिलेगा फ्री में गेंस सिलेंडर
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।