हरियाणा CM ने UPSC टॉपर अभिनव सिवाच को फ़ोन कर दी बधाई

Aapni News, Haryana
हरियाणा के अभिनव सिवाच को UPSC 2022 में 12वां रैंक मिलने पर CM मनोहर लाल ने बधाई दी है। फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर निवासी अभिनव सिवाच को मुख्यमंत्री ने आज सुबह फोन करके बधाई दी। उन्होंने अभिनव के पिता सतवीर सिवाच से भी बात की और बेटे की सफलता की शुभकामनाएं दी।
Also Read: UPSC Result: परिवार में तीसरी पीढ़ी बाद मानसी ने अधिकारी बन बढ़ाया परिवार का मान सम्मान
सरकार मेरिट वालों को आगे रखेगी: CM
CM मनोहर लाल ने अभिनव सिवाच की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी रैंकिंग लाकर न केवल फतेहाबाद और अपने माता-पिता, बल्कि पुरे हरियाणा का नाम ऊँचा किया है। यह गति और प्रगति बनी रहे। सरकार भी अपनी तरफ से पूरी तरह जोर लगाएगी, मेरिट वालों को आगे रखने का करेगी ।
Also Read: UPSC 2022 Result: हरियाणा के रेवाड़ी जिले ने रचा इतिहास, जिले से निकले पांच IAS
अभिनव फिलहाल साउथ दिल्ली के SDM
CM ने कहा कि सरकार का मिशन मेरिट जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने अभिनव सिवाच से उनके दिल्ली SDM पद पर होने तथा पहले हरियाणा में नायब तहसीलदार के तौर पर कार्यरत होने के बारे में भी चर्चा की। बता दें कि अभिनव फिलहाल साउथ दिल्ली में बतौर SDM कार्यरत हैं। और अपना पद सम्भालते है
पिता गुरुग्राम में DETC, चाचा सोनीपत DC अभिनव फतेहाबाद के ही टोहाना में नायब तहसीलदार के पद पर रह चुके हैं। पिछले साल उन्होंने UPSC की अलाइड सर्विसेज की परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त किया था। अभिनव के पिता सतबीर सिवाच फिलहाल गुरुग्राम में DETC के पद पर कार्यरत हैं। उनके चाचा सोनीपत के DC हैं।
Also Read: UPSC 2022 Result: राजस्थान के इन छात्रों ने मारी UPSC में बाजी, देखें लिस्ट
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।