हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट को ठहराया सही, मार्कशीट निकालते समय भाषा बदली

Aapni News, Haryana
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट हैक होने की आशंका के बाद बोर्ड के तकनीकी अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल की। जांच के बाद पाया कि जिन विद्यार्थियों ने वेबसाइट से ऑनलाइन मार्कशीट निकाली थी, उनमें कुछ मार्कशीट में भाषा बदलने की वजह से इस तरह की दिक्कतें सामने आई हैं। ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के दौरान गूगल ने भाषा को ट्रांसलेट कर दिया। इसकी वजह से अंग्रेजी में दर्शाये गए विषयों की भाषा हिंदी में ट्रांसलेट होने से शब्द आगे पीछे हो गए।
Also Read: देवर ने अपनी ही भाभी का तलवार से किया कत्ल, हत्या के कारणों को जानने में जुटी पुलिस
विद्यार्थी चक्कर में पड़े
बोर्ड अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वेबसाइट से कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। वहीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का डाटा भी पूरी तरह से सेफ है। दरअसल, बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद विद्यार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट से ही ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर ली थी। कई विद्यार्थियों के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और अनुक्रमांक तो सही मिले, लेकिन विषय तालिका की भाषा में अटपटे नाम दिखाए गए थे। यह देखकर विद्यार्थी भी चक्कर में पड़ गए। इसकी सुचना बोर्ड को दी गईं।
Also Read: Haryana Weather: हरियाणा में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल
विद्यार्थियों की परीक्षा का डाटा दुरुस्त और सुरक्षित
बोर्ड ने इस मामले में जांच की तो पाया कि ऑनलाइन डाउनलोड के दौरान गूगल पर भाषा ट्रांसलेट का ऑप्शन आता है। इसके जरिये विद्यार्थी डाउनलोड करने वाली चीज को अपनी भाषा में भी डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऑप्शन के कारण डाउनलोड किए गए मार्कशीट में इस तरह की दिक्कतें सामने आई हैं, जबकि बोर्ड के पास उन सभी विद्यार्थियों की परीक्षा का डाटा भी दुरुस्त और सुरक्षित है।
मार्कशीट में गूगल ट्रांसलेट का ऑप्शन इस्तेमाल हुआ
हमने बोर्ड के तकनीकी अधिकारियों से मामले की जांच कराई है। बोर्ड की वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन बच्चों ने ऑनलाइन डाउनलोड करते समय मार्कशीट में गूगल ट्रांसलेट का ऑप्शन इस्तेमाल किया है, उसकी वजह से भाषा में दिक्कत आई है। सभी विद्यार्थियों की परीक्षाओं का डाटा दुरुस्त और सुरक्षित बोर्ड के पास है। -डॉ. वीपी यादव अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।