Haryana News: किसानों और युवाओं को फ्री में मिलेगी ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग, जानें कैसे उठाये इस योजना का लाभ

Aapni News, Haryana
Haryana News: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान किसानों को कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग बिना किसी शुल्क के दी जाऐगी। इस स्कीम के तहत इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 13 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बाकी पूरी जानकारी आपको इस पोर्टल पर मिल जाएगी
Also Read: Wrestlers Protest: हरियाणा में महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर आज सर्वखाप महापंचायत लेगी बड़ा फैसला
पायलट ट्रेनिंग के लिए योजना शुरू
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि विभाग द्वारा कृषि ड्रोन की पायलट ट्रेनिंग देने की बेहतर और कारगर योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा एवं किसान प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकते है, और उन्हें रोजगार के साधन मिलेंगे, इसके तहत प्रशिक्षण लेकर कृषि की पैमाइश एवं अन्य कार्य सुचारू ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवा एवं किसान न केवल तकनीकी प्रशिक्षण में दक्ष होंगे बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।
आवेदन के लिए आयु 18 से 45 वर्ष
दलाल ने कहा कि कृषि ड्रोन की पायलट ट्रेनिंग के लिए आवेदन के लिए किसान व बेरोजगार युवा की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता दसवीं, वैध पासपोर्ट एवं सी0एच0सी0ध्एफ0पी0ओ0 के मैम्बर होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि चयन की प्रक्रिया के लिए विभागीय निर्देशानुसार अभ्यर्थी की आयु, शैक्षणिक योग्यता, सी0एच0सी0ध्एफ0पी0ओ0 में अनुभव एवं कृषि अनुभव के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान एवं युवा संबंधित जिलों के सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Also Read: एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: चार दिन चले ट्रायल में देश के 60 पहलवानों के चयन में 36 हरियाणवी
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।