Haryana Roads: जींद में बनेंगी 49 नई सड़कें, जानें किन गांवों को मिलेगा फायदा

इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा एक हैवी व्हीकल ड्राईविंग ट्रेनिंस्कूल का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिलेगा।  
  
haryana Roads

Aapni News, Chandigarh

दुष्यंत चौटाला ने इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों उचाना क्षेत्र में होंडा कम्पनी द्वारा प्लांट लगवाने की जो घोषणा की गई थी, उसका काम अप्रैल माह से शुरू करवा दिया जाएगा। जिससे क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा होगा। इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा एक हैवी व्हीकल ड्राईविंग ट्रेनिंस्कूल का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिलेगा।  

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिला जींद में 120 करोड़ रूपये से बनने वाली सड़कों की दी सौगात   
गतौली से करसोला
बागनवाला से पोकरी खेड़ी
महराना से गढ़वाली
भड़ताना रोड़

निडाना से निडानी
खेड़ा भगता से राजगढ़
गतौली से बूरा डेहर
खेड़ा भगता से जुलाना अनाज मंडी

Also Read: Mahindra 575 DI और स्वराज 744 में से कौनसा ट्रैक्टर है आपके लिए बेहतर, जानें दोनों के बारे में विस्तार से

गतौली से गढ़वाली
पिंडारा से सिवाहा
निडाना से पडाना
जींद गोहाना रोड़ से रधाना

रोहतक रोड़ बाईपास से हमेटी
 बुढा खेड़ा से लिजवाना कलां
गतौली से जैजैवंती
अलेवा से गोहिया

गोहिया से अलेवा वाया ढाढरथ रोड़
काब्रछा से सुद्कैन खुर्द
अलेवा से चुहड़पुर
दिल्लुवाला-हसनपुर रोड से मांडी खुर्द

खांडा से मुहम्मदखेड़ा रोड़
अलेवा से हसनपुर
झील से डोहानाखेड़ा
अलीपुर से तारखां
घोघडिया-छातर रोड़ से घोघडिया-करसिंधु रोड़ तक

Also Read: Mandi Bhav 20 May 2023: जानें राजस्थान और हरियाणा मंडी के ताजा भाव

उचाना खुर्द से सुरबुरा हैड
नगुरा-रायचंद वाला-मांडी खुर्द से दालमवाला
बधाना से शाहपुर
बिघाना से अलेवा
घसोकलां से खेड़ी मसानिया

मोहनगढ़ से धनखड़ी
गोहिया से डेरा मांगेराम
घोघड़िया से कहसून बरोदा रोड़
संडील से थुआ-मांडी रोड
दरोली खेड़ा से मंगलपुर
मखंड से कापड़ो
काकडोद से उदयपुर

सुन्दरपुरा से NH 152
तारखां से डूमरखां खुर्द
40डोहाना खेड़ा से भगवानपुरा

मखंड से उचाना खुर्द
अलीपुर से खरक बूरा
बुडायन से खापड़
नगुरा से रतनसिंह डेरा

ढाकल से तारखां - डूमरखां खुर्द रोड
मंगलपुर से दनौदा कलां
डाहोला से बधाना-छातर रोड़

Also Read: Panipat: बाल्टी टूटने पर मां ने डांटा व पीटा तो 13 साल के बच्चे ने लगाया फंदा

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत बनने वाली व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सडक़ों का नवीनीकरण, विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कर उन्हें 33 फुट चौड़ा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत माला के दूसरे फेज में डबवाली से लेकर पानीपत तक बनाया जाने वाला नैशनल हाई-वे प्रदेश के अन्य 9 नैशनल हाई-वे से जोड़ा जाएगा। इसके बनने से उचाना,नरवाना तथा सफीदों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। कैथल -जींद की क्रॉस कनैक्टीविटी होगी।

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।