Haryana Saksham Portal: बेरोजगार युवाओ को हरियाणा CM का बड़ा तोह्फा, शुरू किया सक्षम पोर्टल

Aapni News, Haryana
Haryana Saksham Portal: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।अब एक बार फिर सरकार के द्वारा सक्षम योजना का पोर्टल खोल दिया गया है। आपको बता दें कीयह पोर्टल पिछले 6 महीनों से बंद पड़ा था। इससे नए बेरोजगार आवेदनकर्ताओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।
बता दें कि हरियाणा सक्षम युवा योजना का उद्देश्य हरियाणा के सभी बेरोजगार सक्षम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा मानदेय प्रदान करना है।इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा 1 नवंबर 2016 को की गई थी। यह योजना हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अपने कौशल को विकसित करने तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए शुरू की थी।
Also Read: डीएसपी बनीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान Geeta Phogat, दीक्षांत समारोह में ली शपथ
इतने रूपये मिलेंगे हर महीने
इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास को 900 रूपये हर महीना, ग्रेजुएट को 1500 रुपये हर महीना, पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रूपये हर महीना भत्ता दिया जाता है। इसके साथ ही 100 घंटे काम मिलने के बाद इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास को 6900 रूपये हर महीना मिलता है, ग्रेजुएट को 7500 रूपये हर महीना तथा पोस्टग्रेजुएट को 9000 रुपये हर महीना मिलते हैं। इस योजना का लाभ 35 वर्ष तक की आयु वाले लाभार्थी को मिलता है।
इतने युवा उठा रहे इसका लाभ
Also Read: Haryana Roads: जींद में बनेंगी 49 नई सड़कें, जानें किन गांवों को मिलेगा फायदा
इस योजना के अंतर्गत जिले में बहुत युवा इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। जिले में 12वीं पास युवकों की संख्या लगभग 3,494 तथा 9,52 युवतियाँ सक्षम युवा योजना के अंतर्गत कार्यरत हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि 1658 स्नातक पास युवक तथा 2715 युक्तियां भी काम कर रही है। इनमें से 1340 युवक व 1046 युवतियाँ B.A., 224 बीकॉम पास युवक तथा 342 युवतियाँ, 259 युवतियाँ व 832 युवक BSC, 93 युवक तथा 12 युवतियां B. Tech, 34 युवक व 6 युवतियां BBA पास है। इस योजना के अंतर्गत 346 युवक तथा 570 युवतियां स्नातकोत्तर पास भी है।
Also Read: हरियाणा बना विस्फोटक सामग्री का ट्रांजिट प्वाइंट, पाकिस्तान रच रहा बड़ी साजिश
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।