Panipat: बाल्टी टूटने पर मां ने डांटा व पीटा तो 13 साल के बच्चे ने लगाया फंदा

  
PANIPAT NEWS
Aapni News, Panipat

हरियाणा के पानीपत में फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में 13 वर्षीय बच्चे ने रस्सी से फंदा लगा लिया। बेटे को फंदे पर लटका देख मां चीखी तो मौके पर दूसरे कर्मचारी भी पहुंच गए। आनन-फानन में बच्चे को उतारा। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

4-5 महीने से रहते हैं क्वार्टर में
रवि कुमार ने बताया कि वह पसीना रोड स्थित गोल फैक्ट्री में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है। फैक्ट्री के भीतर ही लेबर क्वार्टर बने हुए हैं, जहां पिछले करीब चार-पांच महीने से राजकुमार अपनी पत्नी सोमवती व बच्चों से रह रहा है।

Also Read: राम चाट भंडार से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को सीआईए हिसार ने गोगामेड़ी से पकड़ा

पति-पत्नी दोनों फैक्ट्री में ही काम करते हैं। गुरुवार शाम करीब 5 बजे सोमवती काम कर वापस कमरे पर लौटी। अचानक वह चीखने लगी, जिसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर सभी पहुंचे तो देखा कि भीतर कमरे में फंदे पर उसका 13 वर्षीय बेटा राहुल लटका हुआ है। आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाल्टी टूटने पर मां ने था डांटा, इसी से था आहत
रवि ने बताया कि राहुल के इस बड़े कदम को उठाए जाने के बारे में जब मां से पूछा तो उसने बताया कि बुधवार को बेटे ने नहाने वाली बाल्टी तोड़ दी थी। जिसके चलते उसे डांट दिया था और एक-दो थप्पड़ भी लगाए थे। मां का कहना है कि शायद इसी के चलते राहुल ने ऐसा कदम उठाया हो।

Also Read: हिसार में छात्रों की बदमाशी: अंग्रेजी टीचर ने स्कूल में डांटा तो रास्ते में घेरकर पीटा, पीटाई का वीडियो बनाकर किया वायरल

बुधवार शाम के बाद रात और फिर गुरुवार सुबह और दोपहर को राहुल ने बहुत अच्छे से परिवार संग खाना भी खाया था। शाम को खुद को कमरे पर अकेला पाकर उसने रस्सी से पंखे की कुंडू में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।