सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक, कृष्ण चंद्र जाखड़ जिला कोषाध्यक्ष हुए उपस्थित

  
sirsa news

Aapni News, Sirsa

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की खंड कार्यकारिणी की बैठक जन स्वास्थ्य प्रांगण भट्टूकलां में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान हरपाल हुड्डा ने की व संचालन सचिव वीरेंद्र सिंह बेनीवाल जी ने किया। जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र जाखड़ विशेष रूप से बैठक में भाग लिया । उन्होंने कहा कि 14 मार्च को दिल्ली में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा जंतर मंतर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

Also Read: Sirsa: आलू के गिर गए इतने रेट कि लागत भी नहीं हो रही पूरी, आज किसान देंगे DC को ज्ञापन

खंड भट्टू से सैकड़ों कर्मचारी इस रैली में भाग लें ने आ रहे है । हरपाल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार विकास का ढकोसला करती है, जबकि सबसे कम वेतनमान वाले कर्मचारी  पार्ट टाइम और मिड डे मील वर्कर को 3 महीनों से उनका वेतन  नहीं मिला है। हम मांग करते हैं इनका वेतन जल्दी से जल्दी दिया जाए। इस मौके पर भाल सिंह भदरेचा ,महेंद्र सिंह घोड़ेला, राजेंद्र सिंह बेनीवाल, देसराज माचरा उपस्थित रहे।

Also Read: MP Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में हुआ उथल पुथल, जाने ग्राम गोल्ड का भाव

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।