सिरसा: सरपंच एसोशियन प्रमुख संतोष बेनीवाल को पुलिस ने घर में किया नजरबंद, सुबह 7 बजे पदाधिकारियों के घर पहुंची पुलिस

  
Sirsa Sarpanch

Aapni News, Sirsa

हरियाणा के सिरसा में सरपंचों को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर रख दिया है  ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोध में सरपंचों ने सांसद सुनीता दुग्गल को काले झंडे दिखाने की आज के दिन की घोषणा की थी। उससे पहले ही रविवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों के घर पर पहुंच गई। सांसद सुनीता दुगल के कार्यक्रम के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

Also Read: PHOTOS: भूकंप के तेज झटकों से धर धर कांपा इक्वाडोर और पेरू, जान-माल के नुकसान के साथ मची भारी तबाही

सिरसा में सरपंचों के घर के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी।
सिरसा जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जसकरण कंग ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि रविवार को सांसद का विरोध करने का कार्यक्रम हमने तैयार किया था , सरकार ने हमें घरों में जबरदस्त  नजरबंद कर दिया। स्टेट वाइस प्रेसिडेंट संतोष बैनीवाल को चोपटा पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर रखा है । सरकार सरपंचों के साथ ज्यादती कर रही है। सरकार अपनी तानाशाही दिखा रही है। जनता सरकार को सबक जरुर सिखाएगी। दूसरी ओर हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की वाइस प्रेसीडेंट संतोष बैनीवाल ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके खुद को नजरबंद करने की सूचना दी और कहा कि पुलिस उन्हें बाहर नहीं जाने दे रही। चारों तरफ से बिना मतलब के घेर रखा है 

सांसद के आज सिरसा में कई कार्यक्रम
सांसद सुनीता दुग्गल के जिला सिरसा में रानियां, ऐलनाबाद हलके में कार्यकर्ता सम्मेलन थे। सांसद के माधोसिंघाना गांव में सरपंच एसोसिएशन ने इन कार्यक्रमों में उन्हें काले झंडे दिखाने के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

Also Read: एक ऐसा महाराजा जिसने रानी को बना दिया मर्द और अंग्रेजों को चकमा देकर ले गया यूरोप

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।