UPSC Result: परिवार में तीसरी पीढ़ी बाद मानसी ने अधिकारी बन बढ़ाया परिवार का मान सम्मान

Aapni News, Haryana
हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा के गांव सेहरी फिलहाल सेक्टर-23 निवासी मानसी दहिया ने यूपीएससी में अपने दूसरे ही प्रयास में 178वीं रैंक हासिल की है। बेटी की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा हुआ है । मानसी ने बताया परिजनों से मिले प्रोत्साहन और आगे बढ़ने की प्रेरणा से ही सफलता प्राप्त होती है।
मूलरूप से गांव सेहरी निवासी मानसी दहिया का परिवार काफी समय से सेक्टर-23 में रहता है। मानसी ने बताया कि उनके दादा अमर सिंह के भाई भीम सिंह दहिया रेवेन्यू कमिश्नर रहे हैं। वहीं उसके ताऊ एलकेएस दहिया भी आईआरएस रह चुके हैं। अब तीसरी पीढ़ी में मानसी दहिया ने भी अधिकारी बनकर परिवार का मान बढ़ाया है। और अपना परचम लहराया
Also Read: Mandi Bhav 24 May 2023:जाने राजस्थान और हरियाणा मंडियों के ताजा भाव
मानसी के पिता कर्मबीर सिंह दहिया गुरुग्राम की कंपनी में बतौर ड्राफ्ट्समैन काम करते हैं। जबकि माता राधा देवी दिल्ली में एसएसए में नौकरी करती हैं। मानसी ने बताया कि उनकी सफलता में मां राधा देवी का सबसे बड़ा हाथ रहा है , वहीं बुआ रश्मि ने भी हर कदम पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
रातभर पढ़ाई करती थी बेटी, चाय बनाकर पिलाते थे पिता
मानसी के पिता कर्मबीर सिंह दहिया बताते हैं कि मानसी रातभर पढ़ाई करती थी। वह देखते थे कि मानसी देर रात तक पढ़ रही है और सुबह 4 बजे उठकर फिर से पढ़ने शुरू कर देती है तो वह चाय बनाकर पिलाते थे। कर्मबीर सिंह कहते हैं बेटी ने सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। बेटी ने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है। और हमें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है
Also Read: UPSC 2022 Result: हरियाणा के रेवाड़ी जिले ने रचा इतिहास, जिले से निकले पांच IAS
सातवीं कक्षा में बना लिया था लक्ष्य
मानसी ने बताया कि वह जब सातवीं कक्षा में पढ़ती थी, तब स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एक अधिकारी आए थे। उन्होंने अपने भाषण में एक अधिकारी की शक्तियों के बारे में बताया था। तभी सोच लिया था कि बड़ी होकर मैं भी अधिकारी बनूंगी। इसी कोशिश में उसने 2021 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। बात नहीं बनी तो और बेहतर तरीके से तैयारी की। पहली बार में जो कमियां रह गई थीं, उन्हें दूर किया और कड़ी मेहनत की। पिछले साल के पेपर सॉल्व किए और दूसरे ही प्रयास में परीक्षा पास कर अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। मानसी बताती हैं कि सफलता पाने के लिए सोशल मीडिया से दूरी रखनी बेहद जरूरी है। पूरा फोकस पढ़ाई पर रखा। भाई अंकित दहिया, भाभी आंचल रानी दहिया ने बताया कि मानसी अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह गंभीर थी, जिस कारण आज इस मुकाम को छू पाई है।
Also Read: UPSC 2022 Result: राजस्थान के इन छात्रों ने मारी UPSC में बाजी, देखें लिस्ट
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।