पंजाब के मलोट में सडक़ हादसे में दो व्यक्तियों की मौत

Punjab
मलोट में सडक़ हादसे में दो व्यक्तियों की मौत
जिला मुक्तसर के हलका मलोट में हुए सडक़ हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मलोट से नौजवान अपनी एक्टिवा से गांव अबुल खुराना की तरफ जा रहे थे यह दोनों व्यक्ति इमारतों में ठेकेदारी का कार्य करते थे। मंगलवार को यह दोनों गांव अबुल खुराना की तरफ किसी इमारतों का कार्य देखने के लिए जा रहे थे। सुबह किसी अज्ञात व्हीकल ने इनको टक्कर मार दी। जिससे की दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। जिन्हें सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दोनों को मृतक घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान गुलाब राम (45) पुत्र जगदीश राम वासी सादुलगढ़ मानसा तथा काला पुत्र डीसी सिंह गांव छापियांवाली के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिए तथा टक्कर मारने वाले अज्ञात व्हीकल की तलाश की जा रही है।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।