पंजाब में कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई, खाली करनी होगी पंचायती जमीन

Aapni News, Punjaab
Punjab Shamlat Land: पंजाब में 50 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की बात पता चलते ही CM भगवंत मान ने पंचायती और शामलात की जमीनों को 31 मई तक खाली करने की चेतावनी दी है। अगर समय रहते जमीन खाली नहीं की गई तो पंचायती, शामलात व जंगलात विभाग समेत अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जे करने वालों के खिलाफ अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं CM भगवंत मान ने रसूखदार लोगों से सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। और विनती की है आप जल्द जमीन खाली करें,उन्होंने कहा कि अब निर्धारित समयावधि तक जमीन छोड़े, वरना उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी । इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी। मान ने रसूखदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही है।
Also Read: राम चाट भंडार से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को सीआईए हिसार ने गोगामेड़ी से पकड़ा
CM मान ने दी चेतावनी
पंजाब सरकार द्वारा साल 2022 से पंचायती, शामलात और जंगलात विभाग की जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाने के प्रयास जारी हैं, मान इससे पहले भी 31 मई तक सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं।उन्होंने कब्जे नहीं छोड़ने वालों पर खर्चे और पर्चे दर्ज किए जाने की बात भी कही है।CM मान समेत पंचायती विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और अन्यों द्वारा समय-समय पर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की अपील की जाती रही है।
50 हजार एकड़ जमीन पर है अवैध कब्जे
मान सरकार ने पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जों की जांच पड़ताल की। इसमें करीब 50 हजार एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हुए है । कब्जा करने वालों में नेता, रिटायर्ड अफसर और रसूखदार लोग शामिल मिले।सरकार कह चुकी है कि इन जमीनों का फायदा पंचायत को होना चाहिए और कब्जे छुड़वा कर यह जमीन पंचायतों को सौंपे जाने की बात कही गई है। इससे जमीन को आगे ठेके पर देकर खेती के जरिए कमाई की जा सकती है ।
5 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराने का लक्ष्य
पंजाब सरकार ने राज्य में 31 मई तक 5 हजार एकड़ पंचायती जमीन खाली कराने का टारगेट रखा है। इसमें से मान सरकार 300 एकड़ से अधिक जमीन से कब्जे छुड़वा भी चुकी है। पंचायती विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल मोहाली, अमृतसर के अलावा कई जगहों पर जमीन खाली करा चुके हैं।लेकिन कुछ जगहों पर उन्हें किसान यूनियन का विरोध भी झेलना पड़ा था।
Also Read: सुबह खाली पेट इन चीजों का सेवन करने से शरीर रहता स्वस्थ
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।