पढने के बहाने घर से निकलीं 8 लड़कियां, कॉलेज नही सीधे पहुंचीं होटल, फिर जो हुआ कांड

  
body trade

Aapni News. Rajasthan

कोटा संभाग के बूंदी (Bundi) के सदर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल पर छापा मारा और  वहां से आठ लड़कियों और 11 लड़कों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार की गई लड़कियां बूंदी शहर और उसके आस पास इलाके की रहने वाली हैं. वे घर से कॉलेज जाने के बहाने रामगंज बालाजी स्थित होटलों में जाती हैं. उन्हें होटल संचालको की ओर से लोकल आईडी पर कमरा  दिया जाता है. इन होटलों में धड़ल्ले से अनैतिक गतिविधियां चलती हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप सा मच गया. पुलिस ने यह कार्रवाई होटल वेलकम में की.


Also Read: 14 March Ka Rashifal: मेष व धनु राशि के लोग रहें सावधान, वृष सहित इन 3 राशि वालों को होगा फायदा

सदर थानाप्रभारी अरविन्द भारद्वाज का कहना है  की पुलिस को रामगंज बालाजी इलाके में स्थित वेलकम होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की ओर से वहां तुरंत  छापामारी की गई. पुलिस को वहां 8 लड़कियां और 11 लड़के मिले. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर  मुकदमा दर्ज कर लिया . उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़ी गई लड़कियां आसपास के इलाके की है. होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


Also Read: Sirsa News: शहर में बसों की कमी, जान हथेली पर ले कर सफर करने को मजबूर सिरसा के लोग

दो दिन पहले ही पुलिस ने तीन होटलों में की थी छापेमारी
थानाप्रभारी ने बताया कि जिले के प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र रामगंज बालाजी इलाके में संचालित हो रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार छापे मारी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो दिन पहले वेलकम, रुद्राक्ष और सवाई भोज होटल में कार्रवाई करके 4 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया था. दो दिन पहले कार्रवाई होने के बावजूद वेलकम होटल में फिर से अनैतिक गतिविधियां होने लग गई.


अनैतिक गतिविधियों को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है
यह इलाका प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र होने के कारण इस तरह की गतिविधियों से लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है. स्थानीय वाशिंदे इससे पहले भी यहां होने वाली अनैतिक गतिविधियों को लेकर पुलिस को शिकायत कर चुके हैं. हैरानी की बात है कि यहां होटल वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वे लगातार हो रही कार्रवाइयों के बावजूद बेखौफ अनैतिक गतिविधियों के लिए लड़के और लड़कियों को कमरे उपलबब्ध करवा रहे हैं. बूंदी जिले में पुलिस पहले भी इस के मामलों का खुलासा कर चुकी है.

Also Read: Budget Plan: बजट में आई महिलाओं के लिए नई योजना, पढ़ें क्या है ब्याज दर

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।