बिहार का एक ऐसा शख्स जो लड़की-महिलाओं को देखते ही Kiss करने भागता है, देखे विडियो

Aapni News
आपने सीरियल किलर के बारे में तो खूब सुना ही होगा लेकिन इन दिनों बिहार के जमुई में एक सीरियल किसर लोगों के बीच काफी चर्चा का मुदा बना हुआ है. ये सीरियल किसर एक युवक है जो अंजान महिला और लड़कियों को अचानक किस कर भाग निकलता है.
Also Read: Success Story: आजम खान का किला उखाड़ने वाला IAS कौन है, जानें उनके बारे में विस्तार से
जमुई से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां सदर अस्पताल परिसर में एक महिला किसी से मोबाइल पर बातचित कर रही होती है . इसी दौरान एक लड़का पीछे से आता है और जबरदस्ती महिला को किस करने लगता है. महिला जब तक कुछ समझ पाती लड़का महिला को जबरन किस कर वहां से भाग जाता है.
आपके शहर में घूम रहा है सीरियल किसर, वो पीछे से आता है और किस कर के भाग जाता है।
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) March 13, 2023
जमुई के सदर अस्पताल में अगर इलाज कराने जा रहे हैं तो पहले इस वीडियो पर डाल लें नज़र।#Jamui #Hospital #ViralVideo #SerialKisser pic.twitter.com/F60AX6hjiy
इस मनचले की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. लड़का महिला को किस कर वहां से फरार हो गया जिसका वीडियो सामने आने के बाद सभी के तोते उड़ गए. जिसने भी यह वीडियो देखा उसने अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
Also Read: Monalisa Dance Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने हॉट डांस से मचाई तबाही, वीडियो वायरल
इतना ही नहीं घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी न तो अस्पताल प्रबंधन और ना ही जमुई पुलिस उस मनचले के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाई है.
यह मामला शुक्रवार का है. सदर अस्पताल परिसर में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी किसी से फोन पर बातें कर रही थी. महिला स्वास्थ्यकर्मी जमुई के सदर अस्पताल में कार्यरत है.
इसी दौरान सदर अस्पताल की चार दिवारी फांद कर एक मनचला अंदर आया और महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ अश्लील हरकत करने लगा. महिला स्वास्थ्य कर्मी इस हरकत को देखकर अवाक रह गई.
Also Read: क्या सतीश कौशिक को दिया गया था जहर? खुद की पत्नी के आरोप के बाद फार्महाउस के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मामले को लेकर पीड़िता ने टाउन थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी . जमुई थाने में मामला भी दर्ज हो गया है लेकिन मनचला अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है.
इस मामले को लेकर जमुई के सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पूरी तरह छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा.
Also Read: 14 March Ka Rashifal: मेष व धनु राशि के लोग रहें सावधान, वृष सहित इन 3 राशि वालों को होगा फायदा
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।