Ajab Gajab: पत्नी से रोमांस करते वक्त बेकाबू हुआ पति, हुआ कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी एंबुलेंस

  
Ajab-Gajab

Aapni News, Ajab-Gajab

इंडोनेशिया में एक पति अपने पत्नी के साथ रोमांस के दौरान इतना बेकाबू हो गया कि उसे सीधे अस्पताल जाना पड़ गया। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स (Journal Of Surgery Case Reports) में छपी खबर के अनुसार, पति पचास की उम्र में जवान कपल की तरह रोमांस करना चाहता था, लेकिन ऐसा करना उसके लिए काफी खतरनाक साबित हुआ। पति रोमांस तो कर नहीं पाया, बल्कि सीधा अस्पताल पहुंच गया।

Also Read: कमर से जुड़ी बहनों की गजब प्रेम कहानीः एक का है प्रेमी तो दूसरी है सिंगल, बताया कैसे करती है रोमांस

रोमांस करते समय प्राइवेट पार्ट का हुआ बुरा हाल
घटना इंडोनेशिया के जावा की है। खबर के अनुसार, रोमांस करने के दौरान शख्स के यूरेथा से खून निकलने लगा। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई और वह बैगनी रंग का हो गया। यहां तक कि शख्स की जान पर बन आई। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी की, जिससे उसकी जान बच पाई। होश में आने पर जब डॉक्टर्स ने उससे पूछा कि कैसे वह अस्पताल पहुंच गया तो उसने जो किस्सा सुनाया। इस किस्से को सुनकर लोगों के होश उड़ गए।

Also Read: दुनिया एक मात्र ऐसा देश जहां नहीं हैं मुसलमान, जानें देश की पूरी डिटेल्स

शख्स ने सुनाई हैरान करने वाली आप बीती
पति ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ रोमांस करते हुए वह आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे। शायद इस दौरान उनका प्राइवेट पार्ट पत्नी के प्यूबिक बोन से टकरा गया था। फिर कुछ चटकने की आवाज आई और वह दर्द से छटपटा गए। शख्स के अनुसार, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह सूज गया था।

Also Read: अमेरिका के वैज्ञानिकों ने मरे हुए पक्षियों से बनाए ड्रोन, जानें खासियत

अब डॉक्टर्स ने उनके प्राइवेट पार्ट का ऊपरी हिस्सा हटा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया, जिससे प्राइवेट पार्ट के अंदर के हिस्से का डैमेज रोका जा सके। बता दें कि मेडिकल जर्नल में ऐसे केस को दर्ज किया जाता है, जो मेडिकल क्षेत्र में काफी यूनिक होते हैं। इन केस की मदद से फ्यूचर मेंं ऐसी घटनाओं का तुरंत इलाज किया जा सके।

Also Read: गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो लड़के ने थमाया 7 लाख का 'ब्रेकअप बिल', लिखा चिप्स-पानी तक का हिसाब!

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।