Worlds Largest Station: दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जहां एक साथ खड़ी हो जाती है 40 ट्रेन

World's Largest Railway Station grand central terminal: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है? अगर नहीं को आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्टेशन दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन (China) और भारत (India) में नहीं बल्कि अमेरिका (US) के न्यूयॉर्क सिटी (New York) में है. दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का खिताब ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (grand central terminal) के नाम दर्ज है. यह स्टेशन साल 1901 से लेकर 1903 के दौरान बनाया गया था. इस स्टेशन के बनने के पीछे एक दिलचस्प किस्सा यह है कि इसे उस दौर में पेंसिल्वेनिया के रेलरोड स्टेशन को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया था.
Also Read: Matrimonial App से हुआ मिलन और फिर सामने आया दुल्हन का असली चेहरा, अब दूल्हा मांग रहा पत्नी से तलाक
'सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की वो बातें जिससे लोग अनजान'
इसका निर्माण उस दौर में हुआ, जब भारी भरकम मशीनें नहीं हुआ करती थीं. इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन को बनाने में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रेलवे स्टेशन इतना बड़ा है कि इसे बनाने के लिए रोज 10 हजार आदमी एक साथ काम करते थे. यह स्टेशन अपने बड़े होने की वजह से ही नहीं बल्कि वास्तुकला और डिजाइन के लिए भी जाना जाता है
यहां ठहर सकती हैं एक साथ 44 ट्रेनें
इस स्टेशन पर कुल 44 प्लेटफार्म बने हुए हैं, जहां एक साथ 44 ट्रेनें ठहर सकती हैं. आपको बताते चलें कि ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल पर कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है.
Also Read: 3000 रूपये सस्ता होते ही बढ़ी Samsung के इस जबरदस्त फोन की डिमांड
इंडियन रेलवे की दिलचस्प बातें
दुनिया के बाद अब भारत की बात करें तो देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन का खिताब यूपी के मथुरा के नाम दर्ज है. आपको बताते चलें कि जंक्शन उन जगहों को कहा जाता है जहां एक रेलवे स्टेशन से कम से कम 3 रूट गुजरते हों. इस तरह से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म मौजूद है. इससे पहले यह रिकॉर्ड खड़गपुर स्टेशन के नाम पर दर्ज था.
Also Read: गाने की जगह DJ पर बज गई पड़ोसी प्रेमिका से हुई बात की रिकाॅर्डिंग, फिर पति व प्रेमी में चले लात-घूंसे
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।