दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान! सिर्फ कुछ ही लोग खरीद पाएंगे

  
दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान! सिर्फ कुछ ही लोग खरीद पाएगे​​​​​​​

Aapni News, Amazing

ब्यूटी और ग्रूमिंग मार्केट की बात करें तो इस इंडस्ट्री में इतने महंगे उत्पाद उपलब्ध हैं कि एक छोटी बोतल या पैक खरीदने से आपकी जेब ढीली हो सकती है। हालांकि लड़कियों को भी ये प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का काफी शौक है और यही वजह है कि इस इंडस्ट्री में काफी पैसा है। नेल पेंट की एक छोटी बोतल की कीमत आसानी से 300-350 रुपए हो जाती है, लेकिन आज हम जिस प्रोडक्ट की बात करने जा रहे हैं वह आपके होश उड़ा देगा।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हजारों में आना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि आजकल अच्छे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की कीमत सैकड़ों से लेकर हजारों तक होती है, लेकिन अगर कोई प्रोडक्ट लाखों या करोड़ों में बिकने लगे तो लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं वह भी आपके नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक नेल पॉलिश है। इसकी कीमत ढाई लाख अमेरिकी डॉलर यानी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Also Read:  बढती बेरोजगारी के कारण हरियाणा में चपरासी बनने की होड़ में बीटेक-एमबीए, घंटों धूप में बैठे रहे

अमेरिकी डिजाइनर ने नेल पॉलिश बनाई है
दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम Azatur है. इसे लॉस एंजिलिस बेस्ड डिजाइनर Azatur Pogosian ने डिजाइन किया है। उन्होंने पहले भी ऐसी कई नेल पॉलिश तैयार की हैं, लेकिन उनके द्वारा बनाई गई काले रंग की नेल पॉलिश एज़ेचर दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश है। इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इस कीमत में कोई 3-4 महंगी गाड़ियां खरीद सकता है या दिल्ली-एनसीआर में कोई आलीशान फ्लैट खरीद सकता है।

नेल पॉलिश इतनी महंगी क्यों है?
दरअसल एज़ेचर ब्लैक नेल पॉलिश को बनाने में 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। यही वजह है कि इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए रखी गई है। 150 एमएल की एज़ेचर ब्लैक नेल पॉलिश की एक बोतल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नेल पॉलिश इतनी महंगी है कि अब तक इसे 25 लोग ही खरीद पाए हैं.

Also Read: Income Tax Notice: आय की गलत जानकारी देने वालों पर आयकर विभाग सख्त, आयकर विभाग ने भेजे नोटिस

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।