Top 5 Solar System: किसानों के लिए सबसे बेहतरीन 5 सौर उपकरण, जिनका उपयोग करके किसान कर रहे पैसों की बचत

  
rhulp

Aapni News, Yojana

आज हम आपने इस लेख में किसान भाइयों को सोलर ऊर्जा से चलने वाले कुछ बेहतरीन उपकरणों की जानकारी देंगे. जिसके इस्तेमाल से आप खेत संबंधित कार्यों को सरलता से कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी उपकरण भारतीय बाजार में किसान के लिए बेहद किफायती हैं. क्योंकि यह बिजली की बचत तो करते ही हैं और साथ ही यह सभी उपकरण अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करने में सक्षम होते हैं. तो आइए इन सौर उपकरणों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...

Also Read: LIC Scheme: 45 रुपये की बचत करके पा सकते हैं 25 लाख ,जानें एलआईसी की स्कीम

टॉप 5 सौर उपकरण 

सोलर ट्रॉली 
 सोलर ट्रॉली एक ऐसा सिस्टम है जिसमें एक ट्रॉली पर सोलर पैनल फिट (Solar Panel Fitted) कर इसे कहीं भी एक खेत से दूसरे खेत तक आसानी से ले जाया जा सकता है. इस ट्रॉली पर सोलर पैनल फिट करने के लिए फ्रेम लगे हुए होते हैं जिसमें सोलर पैनल आसानी से फिट कर ट्रॉली को धूप में खड़ा कर दिया जाता है, जो तुरंत ही बिजली बनाना शुरू कर देता है.

सोलर रूफटॉप 
सोलर रूफटॉप को व्यक्ति घर की छत पर लगवाते हैं. इससे बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. सोलर रूफटॉप से 25 साल तक बिजली मिलती है. बस एक क्लिंक में पढ़ें सोलर रूफटॉप की पूरी जानकारी.

Also Read: 7th pay commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, DA में 4% तक बढ़ोतरी की आशंका

सोलर इन्वर्टर 
 सोलर इन्वर्टर सूर्य की किरणों से बैटरी को चार्ज करता है और घर के सभी उपकरणों को चलाता है. लेकिन किसान इसका इस्तेमाल खेती के कार्य में भी कर सकते हैं.  जिन स्थानों पर बिजली की कमी है, वह यह सोलर इन्वर्टर एक अच्छा विकल्प है. यहां पढ़ें पूरी जानकारी- https://hindi.krishijagran.com/news/what-is-a-solar-inverter-and-types-of-solar-inverter/

सौर जल पंप 
  सोलर वाटर पंप एक नवीनतम तकनीक वाला वाटर पंपिंग सिस्टम है जो पीने के पानी, पशुओं के लिए पानी, सिंचाई (Drinking Water, Animal Water, Irrigation) आदि की आपूर्ति के लिए उपयोगी है. यह सौर पैनलों द्वारा उत्पन्न सौर ऊर्जा पर काम करता है. पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

सोलर फेंसिंग सिस्टम 
 इस उपकरण को किसान अपने खेत के चारों तरफ लगवाते हैं, तो वह अपनी फसल को सुरक्षित रख सकें और साथ ही इसकी मदद से वह खेत के जरूरी कार्य को भी पूरा कर सकते हैं. सोलर फेंसिंग सिस्टम खेत में तारों की तरफ लगता है और सौर ऊर्जा की मदद से यह इन तारों में हल्का करंट उत्पन्न करेगा, जो बेहद ही हल्का होगा. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Also Read: Urvarak Subsidy: किसानों को उर्वरकों पर मिलेगी 38 हजार करोड़ की सब्सिडी

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।